सार
पिछले साल 12वीं के रिजल्ट की बात करें तो साइंस स्ट्रीम के 73.80 प्रतिशत, कॉमर्स के 79.24 फीसदी और आर्ट्स में 85.13 फीसदी बच्चे पास हुए थे। उस साल भी लड़कियों का रिजल्ट लड़कों के मुकाबले काफी अच्छा रहा था।
करियर डेस्क : मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) के 12वीं बोर्ड का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है। हायर सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (HSSLC) का रिजल्ट गुरुवार सुबह 10 बजे घोषित किया गया। छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mbose.in और megresults.nic.in पर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। इस बार लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है कॉमर्स स्ट्रीम में कुल 83.63 प्रतिशत छात्र और 88.06 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं।
रिजल्ट बुकलेट भी जारी
इस साल MBOSE ने HSSLC रिजल्ट बुकलेट भी जारी किया है। यह ऑनलाइन मिल जाएगा। इस बुकलेट में स्ट्रीम-वाइस पासिंग प्रतिशत और टॉपर्स की पूरी डिटेल्स है। बता दें कि इससे पहले साल 2014 में रिजल्ट बुकलेट बंद कर दी गई थी। इसके बाद अब एक बार फिर से इसे स्टार्ट कर दिया गया है। बता दें कि 25 मार्च से 21 अप्रैल के बीच हुए एग्जाम में करीब 30 हजार छात्र उपस्थित हुए थे। इस बार का रिजल्ट काफी अच्छा माना जा रहा है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mbose.in पर जाएं
- रिजल्ट पर क्लिक कर अपनी स्ट्रीम चुनें
- अपना रोल नंबर डालें और स्कोरकार्ड डाउनलोड करें
इसे भी पढ़ें-RBSE Arts 12th Result 2022: इस दिन जारी हो सकता है आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट, ऐसे देखें मार्क्स
इसे भी पढ़ें-RBSE Result 2022: पहले 12वीं क्लास का जारी हो सकता है रिजल्ट, 5 स्टेप्स से स्कोरकार्ड देखें स्टूडेंट्स