सार
कर्मचारी चयन आयोग एसएससी की तरफ से आयोजित होने वाले सीएचएसएल परीक्षा को लेकर बड़ी अपडेट आ रही है। 5 नवंबर, 2022 को इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। फरवरी-मार्च 2023 तक परीक्षा आयोजित की जाएगी।
करियर डेस्क : एसएससी (SSC) की तरफ से आयोजित कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल भर्ती (SSC CHSL 2022) का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस भर्ती प्रक्रिया का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी हो सकता है। एसएससी के एग्जाम कैलेंडर पर नजर डालें तो 5 नवंबर, 2022 से आवेदन की शुरुआत हो सकती है। आवेदन की आखिरी तारीख 4 दिसंबर, 2022 होगी। आइए जानते है इस एग्जाम से जुड़ी हर जानकारी, कैसा होगा एग्जाम पैटर्न, क्या हो सकता है कट-ऑफ और सेलेक्शन प्रॉसेस....
SSC CHSL Exam
एसएससी की तरफ से आयोजित सीएचएसएल की परीक्षा में हर साल लाखों की संख्या में उम्मीदवार शामिल होते हैं। मई-जून 2022 में आयोजित साल 2021 की टियर 1 की परीक्षा की ही बात करें तो इसमें 15 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे। इसी को देखते हुए एसएससी ने इस परीक्षा की तैयारी शुरू से ही कर दी है। फरवरी-मार्च, 2023 तक इस परीक्षा का आयोजन होना है।
SSC CHSL Tentative Cut-Off
इस एग्जाम के कट-ऑफ की बात करें तो सबसे पहले पिछले साल हुई परीक्षाओं पर नजर डाल लेनी चाहिए। साल 2022 में हुए टियर 1 एग्जाम में जनरल का कट-ऑफ 140 अंक था, जबकि एक साल पहले 2021 में हुई टियर 1 के ही सामान्य कैटेगरी में यह 141 से ज्यादा था। 2021 के टियर 2 का कट-ऑफ 209 अंक से ज्यादा था। साल 2019 में आयोजित टियर 1 में जनरल का कटऑफ 159 था और टियर 2 में कटऑफ 222 अंक था। इन आंकड़ों के हिसाब से अगर इस बार सितंबर में आयोजित परीक्षा के टियर 2 का कटऑफ 210 से ज्यादा का हो सकता है। वहीं, आने वाले टियर-1 की परीक्षा का कट ऑफ 150 पार जा सकता है।
SSC CHSL Selection Process
तीन चरण में परीक्षा
टियर 1- कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)
टियर 2- डिस्क्रिप्टिव पेपर
टियर 3- स्किल टेस्ट, टाइपिंग टेस्ट
इसे भी पढ़ें
SSC CGL Exam 2022 : आ गई एसएससी सीजीएल टियर-1 की परीक्षा की तारीख, यहां देखें
उम्र 17 साल, योग्यता 10वीं पास, सेना में भर्ती होना है तो ये ऑप्शन हैं बेस्ट