सार
SSC Head Constable AWO/TPO in Delhi Police Exam 2022: दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल परीक्षा बीते 27 अक्टूबर और 28 अक्टूबर को आयोजित हुई थी। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
करियर डेस्क। SSC Head Constable AWO/TPO in Delhi Police Exam 2022: स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन यानी कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस परीक्षा 2022 में हेड कांस्टेबल AWO/TPO (Delhi Police Exam 2022) का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं।
बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग ने यह परीक्षा बीते 27 अक्टूबर और 28 अक्टूबर को सीबीटी मोड यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में आयोजित की थी। दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल के तहत यह परीक्षा (सहायक वायरलेस ऑपरेटर-एडब्ल्यूओ/टेली प्रिंटर ऑपरेटर-टीपीओ) की भर्ती के लिए आयोजित हुई थी। कर्मचारी चयन आयोग की ओर से रिजल्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
रिजल्ट को लेकर एसएससी की ओर से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक पुरूष वर्ग यानी मेन्स ग्रुप में 9 हजार 510 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है, जबकि महिला वर्ग यानी वुमेन ग्रुप में 5 हजार 204 उम्मीदवारों को सफलता मिली है। वैसे तो उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं, मगर उनकी सुविधा के लिए दिल्ली पुलिस परीक्षा 2022 (Delhi Police Exam 2022) के रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक यहां भी दिया जा रहा है। उम्मीदवार इस लिंक पर क्लिक कर परीक्षा परिणाम देख पाएंगे।
इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के नंबर और फाइनल उत्तर कुंजी (Final Answer Key) कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर 20 जनवरी 2023 से 3 फरवरी 2023 के बीच पोस्ट की जाएगी। जो उम्मीदवार एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल परीक्षा में शामिल हुए थे, वे रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं।
- स्टेप 1- उम्मीदवा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in को ओपन करें।
- स्टेप 2- इसके बाद उम्मीदवार वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए रिजल्ट टैब लिंक पर क्लिक करें।
- स्टेप 3- अब उम्मीदवार SSC Delhi Police AWO/TPO Result लिंक पर क्लिक करें।
- स्टेप 4- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, इसमें दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल रिजल्ट को पीडीएफ फॉर्म में देखा जा सकता है।
- स्टेप 5- उम्मीदवार इस पीडीएफ में अपना रोल नंबर और नाम चेक कर लें।
- स्टेप 6- भविष्य में जरूरत को देखते हुए उम्मीदवार पीडीएफ डाउनलोड कर लें और इसे सेव कर प्रिंटआउट निकाल लें।
न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें