सार

प्रशिक्षण का उद्देश्य बेरोजगार युवक-युवतियों को स्वयं के उद्यम अथवा उद्योग स्थापित करने तथा उसके सफल संचालन के लिये तैयार करना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में शासकीय योजनाओं, इच्छित ट्रेड के लिये कच्चामाल, बाजार सर्वेक्षण, यूनिट प्रबंधन, विपणन, लेखा प्रबन्धन तथा करा-रोपण इत्यादि की जानकारी दी जाएगी।

करियर डेस्क.  मध्यप्रदेश  उद्यमिता विकास केन्द्र (Entrepreneurship Development Center) द्वारा शिक्षित और अशिक्षित बेरोजगारों (uneducated unemployed) हेतु फीस आधारित उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम (training program) एवं पशुपालन आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। विभिन्न व्यवसायों के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट अलग-अलग निर्धारित की गई है। 

किस फील्ड के मिलेंगे प्रमाण पत्र
ट्रेनिंग एसोसिएट संध्या जोशी ने बताया कि उद्यमिता विकास केन्द्र एम.एस.एम.ई. विभाग के अंतर्गत कार्यरत है, जो मध्यप्रदेश शासन केन्द्रीय वित्तीय संस्थाओं एवं राज्य के अग्रणी बैंकों द्वारा प्रवर्तित पंजीकृत संस्था है। केन्द्र द्वारा आगामी माहों में उद्यमिता एवं पशुपालन से संबंधित विषयों पर फीस आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। प्रशिक्षण का उद्देश्य बेरोजगार युवक-युवतियों को स्वयं के उद्यम अथवा उद्योग स्थापित करने तथा उसके सफल संचालन के लिये तैयार करना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में शासकीय योजनाओं, इच्छित ट्रेड के लिये कच्चामाल, बाजार सर्वेक्षण, यूनिट प्रबंधन, विपणन, लेखा प्रबन्धन तथा करा-रोपण इत्यादि की जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण पश्चात प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र भी प्रदान किये जायेंगे।

किस व्यवसाय के लिए कब कर सकते हैं अप्लाई

  • डेरी टेक्नोलॉजी आधारित पशुपालन प्रशिक्षण कार्यक्रम 6 से 10 दिसंबर के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2021 है।
  • उद्यमिता एवं बकरी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम 13 से 17 दिसंबर के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 08 दिसंबर।
  • उद्यमिता एवं मुर्गी पालन पॉल्ट्रीफार्म प्रशिक्षण कार्यक्रम 20 से 24 दिसंबर के लिए लास्ट डेट 10 दिसंबर।
  • खाद-प्रसंस्करण आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम 27 से 31 दिसंबर के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2021 है।
  • इन प्रशिक्षण के लिए कैंडिडेट्स को रहवासी (resident) का फीस 7500 और अरहवासी के फीस 3500 रूपये रहेगा।

उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम 4 से 6 जनवरी 2022 के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2021 है। इस प्रशिक्षण के लिए रहवासी फीस 4500 और अरहवासी का फीस 2100 रूपये रहेगा। बीमा के क्षेत्र में कैरियर निर्माण हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम 20 से 21 जनवरी के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2022 निर्धारित है। इस प्रशिक्षण के लिए रहवासी फीस 3 हजार और अरहवासी का फीस 1400 रूपये रहेगा।

इसे भी पढ़ें- MP Board: 10वीं और 12वीं की परीक्षा का टाइम टेबल जारी, पहली बार फरवरी में होंगे एग्जाम

UPSC Main 2021: यूपीएससी CSE मेन एग्जाम के लिए DAF लिंक एक्टिव, जनवरी में होंगे एग्जाम