सार
UP NEET UG 2022 Counselling: उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय की ओर से मॉप-अप राउंड के लिए यूपी नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस राउंड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आज, 7 जनवरी 2023 को अंतिम तारीख है।
एजुकेशन डेस्क। UP NEET UG 2022 Counselling: उत्तर प्रदेश के डायरेक्टोरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग यानी चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय, यूपी की ओर से मॉप-अप राउंड के लिए यूपी-नीअ अंडर ग्रेजुएट काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यह मॉप-अप राउंड शेड्यूल बीडीएस कोर्स के लिए है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अपना शेड्यूल डायरेक्टोरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग के लिए उत्तर प्रदेश नेशनल एलिजिबिलिटी एंड एंट्रेंस टेस्ट की आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर देख सकते हैं।
इस मॉप अप राउंड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिर्फ दो दिन का है। यह 6 जनवरी से शुरू हुआ और आज 7 जनवरी 2023 को बंद हो जाएगा। निदेशालय की ओर से मेरिट सूची 7 या 8 जनवरी 2023 को घोषित की जाएगी और आगे उम्मीदवारों द्वारा ऑनलाइन चॉइस फिलिंग 9 जनवरी 2023 तक की जा सकती है। 11 जनवरी 2023 के बाद आवेदक अपने अलॉटेड लेटर को 12 से 14 जनवरी 2023 के बीच आगे डाउनलोड कर सकते हैं। मॉप-अप राउंड के लिए आवेदन के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर यूपी नीट यूजी 2022 काउंसलिंग में आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार यूपी नीट यूजी 2022 काउंसलिंग: मॉप अप राउंड के लिए आवेदन ऐसे करें-
- सबसे पहले चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in को ओपन करें।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे यूपी नीट यूजी काउंसलिंग मॉप अप राउंड लिंक पर टैप करें।
- सभी आवश्यक डिटेल दर्ज करें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें और फीस का पेमेंट करें।
- फीस पेमेंट का प्रॉसेस पूरा हो जाने और एप्लिकेशन फॉर्म भर जाने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- इस प्रॉसेस के बाद उम्मीदवारों का आवेदन जमा हो जाएगा।
- पेज को डाउनलोड कर लें और भविष्य के संदर्भों के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी को सेव करके रख लें।
न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें