सार

जो कैंडिडेट्स इस वैकेंसी के लिए प्रीलिम्स एग्जाम में शामिल हुए थे वो UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर एग्जाम का पूरा शेड्यूल (UP PCS Exam Schedule 2021) देख सकते हैं।

करियर डेस्क. उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) की ओर से यूपीपीएससी पीसीएस मेन्स परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जो कैंडिडेट्स इस वैकेंसी के लिए प्रीलिम्स एग्जाम में शामिल हुए थे वो UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर एग्जाम का पूरा शेड्यूल (UP PCS Exam Schedule 2021) देख सकते हैं। नोटिस के अनुसार, मेन्स परीक्षा 23 से 27 मार्च तक आयोजित की जाएगी। नोटिस के अनुसार, एग्जाम प्रदेश के तीन जनपदों प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद में आयोजित की जाएगें। यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स मेन्स परीक्षा (Mains exam) में शामिल होंगे। मेंस एग्जाम में शामल होने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। उसके बाद कैंडिडेट्स का सिलेक्शन होगा। 

कोविड के कारण कैंसिल हुए थे एग्जाम
यूपीपीएससी की ओर से साल 2022 के लिए जारी कैलेंडर के अनुसार, मेन्स परीक्षा 28 से 31 जनवरी तक प्रस्तावित थी, लेकिन कोविड की तीसरी लहर के कारण एग्जाम को कैंसिल कर दिया गया था। इसके साथ ही आयोग द्वारा यह कहा गया था कि एग्जाम की घोषणा बाद में की जाएगी। अब यह परीक्षा अब 23 से 27 मार्च तक आयोजित की जाएगी।

क्या है एग्जाम शेड्यूल
आयोग के सचिव जगदीश के अनुसार 23 मार्च को पहली पाली में सामान्य हिंदी एवं दूसरी शिफ्ट में निबंध, 24 मार्च को पहली शिफ्ट में सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र एवं दूसरी शिफ्ट में सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्नपत्र, 25 मार्च को पहली शिफ्ट में सामान्य अध्ययन तृतीय प्रश्नपत्र एवं दूसरी शिफ्ट में सामान्य अध्ययन चतुर्थ प्रश्नपत्र और 27 मार्च को पहली शिफ्ट में ऐच्छिक विषय प्रथम प्रश्नपत्र एवं दूसरी शिफ्ट में द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा होगी। उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) की ओर से जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 05 फरवरी 2021 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 02 मार्च तक का समय मिला था। पीसीएस के 678 पदों पर भर्ती के लिए पिछले साल 01 दिसंबर 2021 को जारी प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट में 7688 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था।

इसे भी पढ़ें- नौकरी पाने का शानदार मौका, कई बड़ी कंपनियां होगी रोजगार मेले में शामिल, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई 

Job Alert: BSNL में डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों की निकली भर्ती, जानें कौन कर सकता है अप्लाई, कितनी मिलेगी सैलरी