सार
संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी ने डिप्टी सेंट्रल इंटेलिजेंस अफसर (डीसीआईओ) समेत कुछ अन्य पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती निकाली है। योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
करियर डेस्क। संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी (UPSC) ने डिप्टी सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (DCIO) और कुछ अन्य पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 जनवरी 2023 निर्धारित की गई है।
वहीं, पूरी तरह से प्रिंटिंग आवेदन पत्र के ऑनलाइन अप्लाई की तारीख 13 जनवरी 2023 है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत संगठन में 10 पद भरे जाएंगे। वहीं, एलिजिबिलिटी यानी पात्रता, सेलेक्शन प्रॉसेस यानी चयन प्रक्रिया और अन्य विवरणों के लिए नीचे दी गई महत्वपूर्ण जानकारियों को ध्यान से पढ़िए।
संगठन में रिक्त पदों यानी वैकेंसी पोस्ट की डिटेल
- वैज्ञानिक 'बी'- 2 पद
- उप केंद्रीय खुफिया अधिकारी यानी डिप्टी सेंट्रल इंटेलिजेंस अफसर- 4 पद
- संयुक्त सहायक निदेशक यानी ज्वाइंट असिस्टेंट डायरेक्टर- 3 पद
- सहायक श्रम आयुक्त यानी असिस्टेंट लेबर कमिश्नर- 1 पद
पात्रता मापदंड यानी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
जो भी उम्मीदवार उपरोक्त पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यहां दिए गए आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तृत अधिसूचना यानी नोटिफिकेशन के जरिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क यानी एप्लिकेशन फीस
उम्मीदवारों को केवल 25 रुपये का शुल्क देना होगा। वह भी नकद में या एसबीआई की नेटबैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल करके। इसके अलावा, वीजा/मास्टर क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके भी भुगतान किया जा सकता है। हालांकि, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूबीडी/महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
अन्य जरूरी जानकारियां
साक्षात्कार में उपयुक्तता के श्रेणी क्रम में न्यूनतम स्तर पर चयन भले ही केवल साक्षात्कार द्वारा किया गया हो या फिर भर्ती परीक्षा के बाद साक्षात्कार के बाद किया गया हो, UR/EWS के लिए 50 अंक, OBC के लिए 45 अंक, SC/ST/PwBD के लिए 40 निर्धारित होंगे। ये अंक साक्षात्कार के कुल 100 अंकों में शामिल हैं। इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।
न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें