सार
भारतीय डाक विभाग ने उत्तर प्रदेश में ग्रामीण डाकसेवक के 3951 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है।
करियर डेस्क। भारतीय डाक विभाग ने उत्तर प्रदेश में ग्रामीण डाकसेवक के 3951 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इसके लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल है। उम्मीदवारों को वेबसाइट appost.in या appost.in/gdsonline पर जा कर आवेदन करना होगा।
किस श्रेणी में हैं कितने पद
कुल 3951 पदों में सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 1814 पद हैं। वहीं, ईडब्ल्यूएस के लिए 314 पद, ओबीसी के लिए 100 पद और पीडब्ल्यूडी-ए कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 29, पीडब्ल्यूडी-बी के लिए 24, पीडब्ल्यूडी-सी के लिए 9, एससी के लिए 750 और एसटी के लिए 11 पद हैं।
उम्र सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए। उम्र की गणना 23 मार्च, 2020 के आधार पर होगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार इसमें छूट मिलेगी।
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही, उन्हें हिंदी भाषा की जानकारी होनी चाहिए। इसके अलावा, उनके पास किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड या संस्थान से दो महीने का बेसिक कम्प्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होना चाहिए।
वेतन
चयनित उम्मीदवारों को अधिकतम 14,500 रुपए मासिक वेतन मिलेगा।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों के चयन के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। चयन मेरिट के आधार पर होगा। जिन उम्मीदवारों ने पहली बार में 10वीं परीक्षा पास की है, उन्हें वरीयता दी जाएगी।