सार
इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की एंट्रेस एग्जाम में शामिल होने वाले छात्र अपना रिजल्ट और स्कोरकार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। काउंसलिंग राउंड की शुरुआत भी 8 जुलाई से ही होने जा रही है।
करियर डेस्क : वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) में एडमिशन के लिए एंट्रेस एग्जाम दे चुके कैंडेड्ट्स का इंतजार खत्म हो गया है। शुक्रवार यानी 8 जुलाई, 2022 को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के नतीजों (VITEEE Result 2022) का ऐलान कर दिया गया है। जो भी उम्मीदवार इस प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे, वे वीआईटी की ऑफिशियल वेबसाइट vitee.vit.ac.in पर जाकर ऑनलाइन अपना परिणाम देख सकते हैं। बता दें कि इस साल 30 जून से 6 जुलाई के बीच कंप्यूटर आधारित टेस्ट का आयोजन हुआ था।
VITEEE Result 2022 How to check
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट vitee.vit.ac.in पर जाएं
- इसके बाद होमपेज पर 'VITEEE Result 2022' के लिंक पर क्लिक करें
- अब अपने नाम, रोल-नंबर समेत सभी क्रेडेंशियल दर्ज कर लॉग इन करें
- अब सबमिट के बटन पर क्लिक करें
- VITEEE Result 2022 का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- इस रिजल्ट को डाउनलोड कर लें या फिर भविष्य के उपयोग के लिए एक प्रिंटआउट ले लें
VITEEE Result 2022 के बाद की प्रॉसेस
आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद सफल स्टूडेंट्स को काउंसलिंग राउंड के लिए बुलाया जाएगा। काउंसलिंग भी 8 जुलाई से ही शुरू हो जाएगी। यह काउंसलिंग रैंकिंग के आधार पर की जाएगी। इसका आयोजन दो ग्रुप में होगा। पहला MPCEA और दूसरा BPCEA.बता दें कि वीआईटी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा साल भर में एक बार आयोजित की जाती है। इसमें अपीयर होने वाले स्टूडेंट्स के स्कोर का उपयोग छात्रों को वेल्लोर, चेन्नई, आंध्र प्रदेश और भोपाल में वीआईटी में बीटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश देने के लिए किया जाता है।
इसे भी पढ़ें
JMI Academic Calendar 2022-23 : जामिया में इस दिन से चलेगी फर्स्ट ईयर की क्लासेस, एकेडमिक कलेंडर जारी
Odisha CPET 2022 Exam: कॉमन पीजी एंट्रेंस टेस्ट का शेड्यूल जारी, जानिए कब से शुरू होंगी प्रवेश परीक्षाएं