2020 फिल्म इंडस्ट्री के लिए अब तक बेहद बुरा रहा है। इस साल एक के बाद एक कई बॉलीवुड सेलेब्स दुनिया को अलविदा कह गए। इसी बीच एक्टर, मॉडल और सिंगर रहीं दिव्या चौकसे का भी निधन हो गया है। दिव्या पिछले कई दिनों से कैंसर से जूझ रही थीं।

मुंबई। 2020 फिल्म इंडस्ट्री के लिए अब तक बेहद बुरा रहा है। इस साल एक के बाद एक कई बॉलीवुड सेलेब्स दुनिया को अलविदा कह गए। इसी बीच एक्टर, मॉडल और सिंगर रहीं दिव्या चौकसे का भी निधन हो गया है। दिव्या पिछले कई दिनों से कैंसर से जूझ रही थीं। दिव्या की कजिन सौम्या अमीश वर्मा ने फेसबुक के जरिए इस बात की जानकारी दी। 

श्रधान्जली कुमारी दिव्या चौकसे मुझे बड़े दुख के साथ ये बताना पड़ रहा है की मेरी cousin divya Chouksey का cancer की...

Posted by Soumya Amish Verma on Sunday, 12 July 2020

इसके पहले दिव्या ने अपने आखिरी मैसेज में लिखा था, मैं जो कुछ भी कहना चाहती हूं, उसके लिए शब्द पर्याप्त नहीं हैं। भले ही वो ढेर सारे हों, लेकिन फिर भी कम हैं। मुझे गायब हुए महीनों हो गए हैं, और मैसेजेस की भरमार है। यह वो वक्त है, जब मैं आपको बता दूं कि मैं मृत्यु शैय्या पर हूं। प्लीज कोई सवाल न करें। सिर्फ भगवान जानता है कि आप मेरे लिए कितने जरूरी हैं। 
Actress Divya Chouksey passes away after cancer battle - News ...

बता दें कि दिव्या चौकसे 2011 में मिस यूनिवर्स कन्टेस्टेन्ट रह चुकी थीं। 2016 में उन्होंने फिल्म 'है अपना दिल तो आवारा' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। 2018 में दिव्या ने पटियाले दी क्वीन गाने के साथ सिंगिंग डेब्यू किया था। दिव्या के निधन की खबर सुनकर उनके साथ काम कर चुके एक्टर्स गहरे सदमे में हैं। दिव्या की स्कूलिंग भोपाल से हुई है और इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन दिल्ली से किया था। उन्होंने लंदन की बेडफोर्डशायर यूनिवर्सिटी से एक्टिंग का कोर्स किया था।