सार
इरफान खान की मौत से शुरू हुआ ये सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऋषि कपूर, इरफान खान, वाजिद खान और सुशांत सिंह राजपूत जैसे कलाकारों को खोने के बाद फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर अली फजल ने अपनी मां को खो दिया है। ट्विटर पर अपनी मां की फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'मैं अब आपके हिस्से का जी लूंगाआपकी बहुत याद आएगी अम्मा। यहीं तक था हमारा, पता नहीं क्यों ? आप मेरी क्रिएटिविटी का सोर्स थीं। मेरी सबकुछ थीं। आगे अल्फाज नहीं रहे, आपके अली की तरफ से आपको खूब सारा प्यार...।'
मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री से करीब-करीब हर कोई न कोई बुरी खबर सुनने को मिलती ही है। इरफान खान की मौत से शुरू हुआ ये सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऋषि कपूर, इरफान खान, वाजिद खान और सुशांत सिंह राजपूत जैसे कलाकारों को खोने के बाद फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर अली फजल ने अपनी मां को खो दिया है। उन्होंने कुछ देर पहले ही अपने ट्वीट कर लोगों को इस बात की जानकारी दी है कि अब उनकी मां इस दुनिया में नहीं रही।
आपकी याद आएगी अम्मा
अली फजल ने ट्विटर पर अपनी मां की फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'मैं अब आपके हिस्से का जी लूंगाआपकी बहुत याद आएगी अम्मा। यहीं तक था हमारा, पता नहीं क्यों ? आप मेरी क्रिएटिविटी का सोर्स थीं। मेरी सबकुछ थीं। आगे अल्फाज नहीं रहे, आपके अली की तरफ से आपको खूब सारा प्यार...।'
कुछ वक्त अकेला छोड़ दें
अली फजल के स्पोकपर्सन ने एक आधिकारिक बयान में कहा हैं कि हमें बहुत ही दुख के साथ यह बताना पड़ रहा है कि उनकी मां का 17 जून को लखनऊ में इंतकाल हो गया। उनका निधन कुछ शारीरिक परेशानियों के कारण हुई है। वो अचानक ही इस दुनिया को अलविदा कह गई हैं और हम सब उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं। अली को इस वक्त अपने फैंस के प्यार और साथ की जरूरत है। अपनी मां के निधन से वे बहुत दुखी हैं और वो शब्दों में अपने दुख को बयां नहीं कर सकते हैं। उन्होंने प्रेस से प्रार्थना की है कि वो कुछ समय के लिए उन्हें अकेला छोड़ दें।
अली का वर्कफ्रंट
अली ने 3 इडियट्स, फुकरे, ऑल्वेज कभी कभी और मिलन टॉकीज जैसी फिल्मों में काम किया। फिल्मों के अलावा उन्होंने मिर्जापुर जैसी शानदार सीरीज में काम किया है। यह सीरीज ओटीटी पर काफी सफल रही है और इसका दूसरा भाग भी जल्दी ही आएगा।