दिवाली के मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स अपने दोस्तों के लिए पार्टी होस्ट करते हैं। इसमें जिन पार्टियों की सबसे ज्यादा चर्चा रहती है वह है अमिताभ बच्चन और एकता कपूर । दोनों की ही पार्टी में बॉलीवुड और टीवी से जुड़े कई दिग्गज स्टार्स शामिल होते है और खूब एन्जॉय करते हैं। सभी का एक से बढ़कर एक लुक देखने को मिलता है। लेकिन सामने आई खबरों से पता चलता है कि इस बार न तो अमिताभ और न ही एकता कोई दिवाली पार्टी होस्ट करेंगे। इसकी वजह कोरोना (corona) नहीं बल्कि कुछ और ही है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह लॉकडाउन के दौरान ऋषि कपूर का निधन है। 

मुंबई. हर साल दिवाली (diwali) के मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स अपने दोस्तों के लिए पार्टी होस्ट करते हैं। इसमें जिन पार्टियों की सबसे ज्यादा चर्चा रहती है वह है अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) और एकता कपूर (ekta kapoor)। दोनों की ही पार्टी में बॉलीवुड और टीवी से जुड़े कई दिग्गज स्टार्स शामिल होते है और खूब एन्जॉय करते हैं। सभी का एक से बढ़कर एक लुक देखने को मिलता है। लेकिन सामने आई खबरों से पता चलता है कि इस बार न तो अमिताभ और न ही एकता कोई दिवाली पार्टी होस्ट करेंगे। इसकी वजह कोरोना (corona) नहीं बल्कि कुछ और ही है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह लॉकडाउन के दौरान ऋषि कपूर (rishi kapoor) का निधन है। 


कोरोना वायरस के देश में दस्तक देने की वजह से इस साल सभी त्योहारों के रंग फीके पड़ गए और अब दिवाली भी थोड़ी कम ही जगमग रहेगी। अमिताभ बच्चन और एकता कपूर के लिए कारण है ऋषि कपूर का इस दुनिया को अलविदा कह जाना। ऋषि, बिग बी के करीबी दोस्त तो थे ही, साथ ही उनके परिवार से भी उनका गहरा रिश्ता है। अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन नंदा ने ऋषि कपूर के भतीजे निखिल नंदा से शादी की है। इसलिए ये दोनों रिश्तेदार भी थे। 


आपको बता दें कि अमिताभ का पूरा परिवार (जया बच्चन) कोरोना संक्रामित हो चुका है। ये बात और है कि पूरी फैमिली कोरोना को मात दे चुकी है। अमिताभ और अभिषेक तो काम पर लौट आए हैं। अमिताभ इन दिनों टीवी रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति होस्ट कर रहे हैं।