रिपोर्ट्स की मानें तो आरोपी बजरंग दल का सदस्य बताया जा रहा है, जोकि नाबालिग है। इतना ही नहीं इस शख्स की वजह से शादाब नाम के एक स्टूडेंट के हाथ पर गोली भी लगी है। इस घटना के बाद डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने भी सोशल मीडिया पर तीखा बयान देते हुए पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। 

मुंबई. नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के विरोध में दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी में दिन दहाड़े गोली चलने का मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो आरोपी बजरंग दल का सदस्य बताया जा रहा है, जोकि नाबालिग है। इतना ही नहीं इस शख्स की वजह से शादाब नाम के एक स्टूडेंट के हाथ पर गोली भी लगी है। इस घटना के बाद डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने भी सोशल मीडिया पर तीखा बयान देते हुए पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। इतना ही नहीं उन्होंने ट्वीट कर ये कहा कि मोदी सरकार आतंकवादी पैदा कर रही है। 

Scroll to load tweet…


अनुराग ने निकाली भड़ास
अनुराग पिछले कुछ समय से केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना करते आ रहे हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा - यह सरकार साफ-साफ कह रही है कि जय श्रीराम और भारत माता की जय बोल कर, हिंदुत्व के नाम पर जो चाहे करो, मारो, काटो, हम कुछ नहीं होने देंगेष अब भी शक है कि सरकार और पार्टी ही आतंकवाद पैदा कर रहे हैं?

Scroll to load tweet…


एक और ट्वीट किया
इसके अलावा इस ट्वीट के बाद अनुराग ने एक और ट्वीट कर लिखा- और कमाल की बात यह कि इन सारे हिंदुत्व आतंकवादियों को लगता है कि वे देशभक्त हैं। यह हासिल किया है नरेंद्र मोदी, अमित शाह और बीजेपी ने पिछले 6 सालों में। मुबारक हो #टुकड़ेटुकड़ेभाजपा। 

Scroll to load tweet…


अनुराग कश्यप पर लोगों ने निकाली भड़ास
मोदी सरकार के खिलाफ बोलने पर अनुराग फिर फंस गए हैं। लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- आज एक सिरफिरा हिन्दू लडका पकड़ा गया तो आवाज निकल रही है,जब जिहादी इस्लामिक आतंकवादी अल्लाह हु अकबर कह कर फट जाते है तब कहां छुपते हो। एक ने लिखा- तेरे को जय श्री राम और वंदेमातरम् से इतना तकलीफ क्यों है ??और जो अल्लाह अकबर बोल कर बम फोड़ते हैं वोह तो शांति की पाठशाला लगाते हैं ना?? एक ने अनुराग पर भड़ास निकालते हुए कहा- अल्लाह हु अकबर बोलकर फटते है, उनसे तकलीफ नहीं है तुझे, एक प्रयोजित कार्यक्रम करवाके कम से कम हिन्दुओं की आस्था को तो ठेस मत पहुंचा🙏.