सार
बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने एक्टर अभिषेक चटर्जी का निधन हो गया है। 57 साल के अभिषेक का दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ। उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया था।
मुंबई. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बार फिर बुरी खबर सामने आ रही है। बता दें कि बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने एक्टर अभिषेक चटर्जी (Abhishek Chatterjee) का निधन हो गया है। वे 57 साल के थे। रिपोर्ट्स की मानें तो अभिषेक को दिल का दौरा पड़ा था। बता दें कि उन्होंने कई हिट फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम किया था। मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो अभिषेक बुधवार को शूटिंग कर रहे थे और इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई थी। तबीयत बिगड़ने के बाद क्रू मेंबर्स उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए निकले लेकिन वे घर चले गए। उसके बाद घरवालों ने तुरंत डॉक्टर को बुलाया ताकि उनका इलाज हो सके। हालांकि, इलाज मिलने के बाद भी अभिषेक ने आधी रात को अंतिम सांस ली।
बंगाली सिनेमा का बड़ा नाम
आपको बता अभिषेक चटर्जी बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम थे। वैसे तो उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया लेकिन टीवी की दुनिया में भी उन्होंने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की। उनका बंगाली टीवी शो खोरकुटो में उन्होंने काम किया था। इस सीरियल में उनके काम को खूब पसंद किया गया था। अभिषेक ने तरुण मजूमदार द्वारा निर्देशित बंगाली फिल्म पथभोला (1986) से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्हें संध्या रॉय, प्रोसेनजीत चटर्जी, तापस पॉल और उत्पल दत्त जैसे दिग्गजों के साथ काम करने का मौका मिला था। इसके अलावा उन्होंने ओरा चारजोन, तुमी कोतो सुंदर, सुरेर आकाश, तूफान, मर्यादा, अमर प्रेम, पापी, हरानेर नट जमाई, जीवन प्रदीप, पुरुषोत्तम अबीरवब, मेयर आंचल, अर्जुन अमर नाम और सबुज साथी जैसी फिल्मों में काम किया था।
- अभिषेक चटर्जी के निधन से बंगाली फिल्म इंडस्ट्री शॉक्ड में है। कई सेलेब्स ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। उनके अंतिम संस्कार कब और कहां किया जाएगा, जिसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
टी-शर्ट और निकर में घर के बाहर नजर आई करीना कपूर, हाथ में कप और बिना मेकअप भी दिखी बेहद खूबसूरत
बचपन में ऐसी दिखती थीं कंगना रनोट, एक्ट्रेस की एक हरकत के चलते कभी घरवालों ने तोड़ लिया था रिश्ता