सार
जानेमाने गीतकार इब्राहिम अश्क का निधन हो गया। वे कोरोना संक्रमित थे और पहले से ही दिल के मरीज भी थे। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। बता दें कि सोमवार सुबह उन्हें मीरा रोड के ही कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
मुंबई. कोरोना एक फिर अपना असर दिखा रहा है। आमजन से लेकर सेलेब्रिटीज तक इसकी चपेट में आ रहे हैं। इसी बीच एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो जानेमाने गीतकार इब्राहिम अश्क (Ibrahim Ashk ) का निधन हो गया। वे कोरोना संक्रमित थे और पहले से ही दिल के मरीज भी थे। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। उनकी छोटी बेटी मुसफा खान ने कोरोना से पिता की मौत होने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि उनका निधन मुंबई से सटे मीरा रोड में स्थित मेडीटेक मल्टीस्पेशियालिट अस्पताल में रविवार शाम चार बजे हुआ था। उन्होंने बताया- शनिवार की सुबह पापा को काफी खांसी आ रही थी और खून की उल्टियां हो रहीं थीं। ऐसे में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी जांच से उनके कोरोना पॉजिटिव होने का पता चला। वो पहले से ही दिल के मरीज भी थे। बता दें कि सोमवार सुबह उन्हें मीरा रोड के ही कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
इब्राहिम अश्क ने लिखे कई हिट गाने
आपको बता दें कि 70 साल के इब्राहिम अश्क ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों के गाने लिखे थे। उन्होंने कहो ना प्यार है के कोई मिल गया, कृष, वेलकम, ऐतबार, जानशीन, ब्लैक एंड वाइट, आप मुझे अच्छे लगने लगे, बॉम्बे टू बैंकॉक जैसी फिल्मों के गाने लिखे थे। बता दें कि मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में जन्मे इब्राहिम अश्क फिल्मों के लिए गीत लिखने के अलावा एक बेहतरीन शायर और लेखक भी थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक पत्रकार के तौर पर की थी।
- देशभर में कोरोनो के मामले लगाताकर बढ़ते जा रहे हैं। इस महामारी के चपेट में कई बॉलीवुड स्टार्स आ चुके हैं। सिवर कोकिला लता मंगेशकर कोरोना से संक्रमित हैं और आईसीयू में भर्ती है। कुछ समय पहले ही नोरा फतेही, मृणाल ठाकुर, सोनू निगम, अरिजीत सिंह, स्वरा भास्कर और विशाल ददलानी कोरोना से संक्रमित हुए थे। फिलहाल ये सभी ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को कहा था देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,71,202 मामले सामने आए हैं।
ये भी पढ़ें
21 साल पहले Akshay Kumar से इस शर्त पर शादी को तैयार हुई थीं Twinkle Khanna, क्या जानते हैं आप
Vijay Sethupathi Birthday: चंद रुपयों की खातिर किया छोटे से छोटा काम, फिर पलभर में ऐसे बदली किस्मत
Kabir Bedi Birthday: 76 साल के कबीर बेदी की चौथी बीवी ने बच्चे की चाहत में फ्रीज कराए थे एग्स