सार
सूरज बड़जात्या की फिल्म ऊंचाई बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। इस मल्टी स्टारर फिल्म का हिस्सा नीना गुप्ता भी है, जिन्होंने हाल ही में एक बार फिर अपने और वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ रिलेशन पर बात की।
एंटरटेनमेंट डेस्क. नीना गुप्ता (Neena Gupta) बॉलीवुड की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। वह एक शानदार अदाकारा हैं और वह अपनी हर रिलीज के साथ वो इस बात को साबित भी कर रही हैं। वहीं, हाल ही में वे सूरज बड़जात्या की फिल्म ऊंचाई (Uunchai) में भी नजर आई। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। नीना के लिए यह कहा जाता है कि वे अपनी बात कहने में पीछे नहीं रहती है और सबकुछ क्लियर करने में विश्वास रखती है। वह वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स ( Vivian Richards) के साथ अपने संबंधों के बारे में बात करने में कभी हिचकिचाई नहीं और कभी भी बिना शादी के बच्चा होने की बात करने से पीछे नहीं हटी। इसी बीच पॉपुलर इंस्टाग्राम पेज ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से बात करते हुए नीना ने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने विवियन को अपनी प्रेग्नेंसी की खबर दी थी और उनका रिएक्शन कैसा था।
विवियन रिचर्ड्स की शादी के वक्त प्रेग्नेंट थी नीना गुप्ता
रिपोर्ट्स की मानें तो जब विवियन रिचर्ड्स की शादी के वक्त नीना गुप्ता प्रेग्नेंट थी। नीना ने इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि जिस पल उन्हें पता चला कि वे प्रेग्नेंट हैं, उन्होंने विवियन को इस बारे में बताने और ऑप्शन पर चर्चा करने के लिए बुलाया। उस वक्त विवियन ने उन्हें प्रेग्नेंसी के साथ जाने के लिए प्रोत्साहित किया। नीना ने याद किया कि उनके पिता ने शुरू में उनके फैसले का समर्थन नहीं किया था, लेकिन बाद में उनके पिता ऐसा करने के लिए आगे आए और उनके सबसे बड़े सपोर्टर बने।
मैं बहुत ज्यादा खुश नहीं थी- नीना गुप्ता
इंटरव्यू के दौरान नीना गुप्ता ने विवियन के साथ हुई बातचीत को याद किया और कहा- मैं खुशी से बहुत गदगद नहीं थी फिर भी मैं खुश थी क्योंकि मैं उससे प्यार करती थी। मैंने उसे फोन किया और उससे पूछा कि अगर तुम्हें यह बच्चा नहीं चाहिए तो मुझे भी नहीं चाहिए। उन्होंने कहा- नहीं नहीं, मैं चाहता हूं कि तुम इस बच्चे को जन्म दो। सभी ने मुझसे कहा- नहीं-नहीं, तुम इसे अकेले कैसे पालोगी क्योंकि वह पहले से ही शादीशुदा था और मैं उससे शादी नहीं कर सकती थी और ना ही उसके पास जाकर रह सकती थी। लेकिन क्या होता है जवानी में सब अंधे हो जाते हैं। जब आप प्यार में होते हैं, तो आप किसी की नहीं सुनते। कोई भी बच्चा अपने माता-पिता की बात नहीं सुनेगा और मैं भी ऐसा ही किया था।
- बात वर्कफ्रंट की करें तो फिल्म वो छोकरी (1994) में एक युवा विधवा का रोल निभाने के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद उन्हें पॉपुलैरिटी मिली। हाल ही वह अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म गुड बाय और ऊंचाई में नजर आई।
ये भी पढ़ें
DISASTER रहे अजय देवगन के शुरुआती 10 साल, दनादन साइन की 38 फिल्में, सिर्फ 5 हुई BOX OFFICE पर HIT
KGF 2- Brahmastra के आगे इस मामले में ढेर हुई अजय देवगन की दृश्यम 2, फिर भी TOP 10 में शामिल
BOX OFFICE पर धमाल मचा रही Drishyam 2 ने अजय देवगन की इन 7 HIT को इस मामले में दी जोरदार पटखनी
आधी रात को मोनालिसा ने बेडरूम में मनाया बर्थडे, SEXY ड्रेस में पति को Kiss करती आई नजर, 6 PHOTOS