सार
कंगना रनोट का रियलिटी शो लॉक अप इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। शो के दूसरे हफ्ते की नॉमिनेशल की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। बीते एपिसोड में सभी कैदियों को चार्जशीट पर नाम लिखकर आपने साथी कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट करने का टास्क दिया गया था।
मुंबई. कंगना रनोट (Kangana Ranaut) का रियलिटी शो लॉक अप (Lock Upp) इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। शो के दूसरे हफ्ते की नॉमिनेशल की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। बीते एपिसोड में सभी कैदियों को चार्जशीट पर नाम लिखकर आपने साथी कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट करने का टास्क दिया गया था। इस टास्क के दौरान शर्त रखी थी कि हर कंटेस्टेंट को अपनी टीम में से ही किसी दो कैदी के नाम कि चार्जशीट बनाते हुए उन्हें नॉमिनेट करना होगा। इसका मतलब ये रहा कि ऑरेंज टीम और ब्लू टीम के कंटेस्टेंट्स को अपनी ही टीम के सदस्यों को सही कारण बताते हुए नॉमिनेट करना था। सदस्यों ने एक-दूसरे पर लगाए आरोपों से 4 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए और जिनपर एक भी आरोप नहीं लगाया था उन्हें मिलकर एक कैदी को नॉमिनेट किया था।
मजेदार रहा नॉमिनेशन
ऑरेंज टीम की पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने पायल (Payal Rohatgi) और सिद्धार्थ (Siddharth Sharma) का नाम लिया। वहीं, सिद्धार्थ ने पूनम और बबिता फोगाट (Babita Phogat) का नाम लिया। अंजली अरोड़ा (Anjali Arora) ने भी बबिता और पायल का नाम लिया तो पायल ने पूनम और करणवीर (Karanvir Bohra) का नाम लिया। करणवीर ने पायल और पूनम के नाम चार्जशीट लिखी। वहीं, मुनावर ने पायल और करणवीर का नाम लिया। इसी तरह ब्लू टीम में से शिवम ने तहसीन पूनावाला (Tahseen Poonawala) और सायशा शिंदे (Saisha Shinde) का नाम लिया, सायशा ने तहसीन और शिवम का नाम लिया। तहसीन ने भी शिवम और सायशा का नाम लिया। सारा खान ने शिवम और तहसीन का नाम लिया और निशा रावल ने शिवम और सारा का नाम लिया।
ये पांच कैदी हुए नॉमिनेट
इस नॉमिनेशन प्रोसेस के बाद शिवम, तहसीन, पायल और पूनम पांडे को नॉमिनेट किया गया लेकिन आमतौर पर 5 कैदी नॉमिनेट होते हैं। फिर मुनावर और निशा को आपसी सहमति से किसी एक सदस्य को नॉमिनेट करने के लिए कहा गया और इन दोनों ने आपसी सहमति से सायशा का नाम नॉमिनेशन लिया। अब ये पांच कंटेस्टेंट्स जेल से बाहर होने के लिए नॉमिनेट हुए।
- हाल ही में शो का पहला एविक्शन हुआ था। शो में जेल से बाहर जाने वाले पहले कंटेस्टेंट स्वामी चक्रपाणि (Swami Chakrapani) बने हैं। शो में स्वामी चक्रपाणि के अलावा सिद्धार्थ शर्मा और अंजलि अरोड़ा बॉटम 3 में थे। तीनों कंटेस्टेंट्स को बेनकाम रूम में बुलाकर खुद से जुड़ा एक ऐसा सीक्रेट बताने को कहा गया, जिसे उनके सिवाय कोई न जानता हो। सीक्रेट बताकर ही वो खुद को एलिमिनेट होने से बचा सकते थे। हालांकि, इस चैलेंज को पूरा करने से पहले ही स्वामी चक्रपाणि ने बजर दबा दिया और अपनी जिंदगी का राज बताना ठीक नहीं समझा। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन सा सदस्य कंगना की जेल से बाहर हो ता है।
Womens Day 2022: सैफ अली खान की बेटी से Janhvi Kapoor तक, अपनी कातिलाना अदाओं से करती है बोल्ड