सार
लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से ही अस्पताल में एडमिट हैं। उन्हें 8 जनवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां अब उनकी हालत स्थिर है। लता मंगेशकर अब भी आईसीयू में हैं, लेकिन अब उनकी तबीयत पहले से ठीक है।
मुंबई। लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से ही अस्पताल में एडमिट हैं। उन्हें 8 जनवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां अब उनकी हालत स्थिर है। लता मंगेशकर अब भी आईसीयू में हैं, लेकिन अब उनकी तबीयत पहले से ठीक है। बता दें कि 92 साल की लता जी को कोरोना संक्रमण (Lata Mangeshkar Covid 19) के साथ ही निमोनिया की भी शिकायत है, जिसके चलते डॉक्टर्स ने उन्हें आईसीयू में ही रखने का फैसला किया।
डॉक्टर्स के मुतबाक, अभी लता जी को देखभाल की जरूरत है, यही वजह है कि उन्हें आईसीयू में रखा गया है। फिलहाल 7 डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में लगी हुई है। कहा जा रहा है कि उन्हें अभी 7 से 8 दिन और अस्पताल में रहना पड़ेगा। डॉक्टर्स के मुताबिक, लता जी रिकवर हो रही हैं, लेकिन अधिक उम्र के चलते थोड़ा वक्त लगेगा। खबरों के मुताबिक, लता मंगेशकर अपने घर के स्टाफ की वजह से कोरोना संक्रमित हुई हैं।
2019 में भी हुआ था निमोनिया :
वहीं, उनकी रिश्तेदार रचना का कहना है कि वो ठीक हैं और उम्र को ध्यान में रखते हुए उन्हें केवल सावधानियों के चलते ICU में एडमिट किया गया है। दीदी की अच्छी सेहत के लिए हम सब भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं। बता दें कि 92 साल की स्वर कोकिला को नवंबर 2019 में भी निमोनिया हो गया था। उस समय उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ हुई थी और उन्हें 28 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था। तब लताजी की अच्छी सेहत के लिए खुद पीएम मोदी ने भी ट्वीट किया था।
लता जी को गाते हुए 80 साल पूरे :
स्वर साम्राज्ञी की उपाधि से सम्मानित लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को बॉलीवुड में गाते हुए 80 साल पूरे हो गए हैं। भारत रत्न से सम्मानित 92 साल की लता मंगेशकर ने ये बात खुद दिसंबर, 2021 में फैंस के साथ शेयर की थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था- 16 दिसंबर 1941 को, ईश्वर का, पूज्य माई और बाबा का आशीर्वाद लेकर मैंने रेडियो के लिए पहली बार स्टूडियो में 2 गीत गाए थे। आज इस बात को 80 साल पूरे हो रहे हैं। इन 80 सालों में मुझे जनता का असीम प्यार और आशीर्वाद मिला है, मुझे विश्वास है कि आपका प्यार, आशीर्वाद मुझे हमेशा यूं ही मिलता रहेगा।
ये भी पढ़ें :
मां के अड़ियल रवैए के कारण Hrithik Roshan की पहली हीरोइन नहीं बन पाई थी Kareena Kapoor, कर बैठी थी एक जिद
Kaho Naa Pyaar Hai @22: रातोंरात स्टार बने Hrithik Roshan आ गए थे खौफ में, 5 दिन बंद रहे थे कमरे में
वर्क मूड में Katrina Kaif, शुरू करेंगी फिल्म Merry Christmas की शूटिंग, कुछ ऐसा है शेड्यूल