सार

लेजेंड सिंगर लता मंगेशकर की अच्छी सेहत के लिए लगातार हर तरफ प्रार्थनाओं का दौर चल रहा है। हाल ही में उनकी तबियत को लेकर महाराष्ट्र के स्वास्थ मंत्री राजेश टोपे का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि लता जी ने कोरोना और निमोनिया को मात दे दी है। उनकी हालत में सुधार है।

मुंबई. लेजेंड सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की अच्छी सेहत के लिए लगातार हर तरफ प्रार्थनाओं का दौर चल रहा है। 8 जनवरी को कोरोना संक्रमित और निमोनिया होने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टर्स की बेस्ट टीम उनके इलाज में जुटी थी। 92 साल की लता का करीब 20 दिनों के बाद वेंटीलेटर सपोर्ट से हटा दिया गया है। हाल ही में उनकी तबियत को लेकर महाराष्ट्र के स्वास्थ मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि लता जी ने कोरोना और निमोनिया को मात दे दी है। उनकी हालत में सुधार है। लेकिन अभी भी उन्हें आईसीयू में ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।


लता जी ने खोला आंखें
राजेश टोपे ने बताया- मैंने लता जी का इलाज कर रहे डॉक्टर्स से बात की है और उन्होंने बताया कि वे रिकवर कर रही हैं। उन्होंने कोरोना और निमोनिया को मात दे दी है। वो पहले वेंटीलेटर पर थीं, लेकिन अब उनका वेंटीलेटर भी हटा दिया गया है। अब उन्हें सिर्फ ऑक्सीजन दिया जा रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी आंखें खोली और डॉक्टर्स से बात भी की। कोरोना की वजह से वे  कमजोर हो गई हैं, लेकिन अब उनकी सेहत में काफी सुधार है।


अयोध्या में किया था राजसूय महायज्ञ
अयोध्या में लता मंगेशकर के स्वास्थ्य के लिए पूजा अर्चन की जा रहा है। उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए तपस्वी छावनी में 40 दिनों तक लगातार राजसूय महायज्ञ का आयोजन किया गया था। इस यज्ञ की हाल ही में पूर्णाहुति हुई। ब्राह्मणों की मौजूदगी में वेद रचनाओं से आहुतियां दी गई। इस दौरान दर्जनों संत महंत मौजूद थे। वहीं, कुछ दिनों पहले ही लता जी के निधन को लेकर अफवाहें उड़ी थीं। इसके बाद उनके ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर घरवालों ने कहा था कि इस तरह की झूठी खबरों पर ध्यान न दें। ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉ. प्रतीत समदानी ने अपडेट दिया है कि उनकी तबियत में सुधार दिख रहा है और उनका इलाज ICU में चल रहा है। 


- वहीं, एक इंटरव्यू में सिंगर आशा भोसले (Asha bhosle) ने बताया था कि मुंबई में लता मंगेशकर के घर पर विशेष पूजा का आयोजन किया गया है। दीदी के जल्दी ठीक होने के लिए उनके घर पर शिव भगवान के रुद्र रूप की स्थापना की गई है। बता दें कि लता ने 1942 में 13 साल की उम्र में अपना करियर शुरू किया और विभिन्न भारतीय भाषाओं में 30,000 से ज्यादा गाने गाए हैं। अपने सात दशक से अधिक के करियर में उन्होंने अजीब दास्तान है ये, प्यार किया तो डरना क्या, नीला आसमां सो गया और तेरे लिए.. जैसे कई यादगार गानों को अपनी आवाज दी है। 

 

ये भी पढ़ें
Amrita Arora Birthday: अपनी ही सहेली के पति पर हार बैठी थी दिल, बर्बाद कर दी दोस्त की शादीशुदा जिंदगी

Mouni Roy ने पैरों की छाप लगाते हुए ससुराल में किया गृह प्रवेश, पति के साथ अंगूठी ढूंढती दिखी TV की नागिन

Bigg Boss 15 Finale: Tejasswi Prakash के विनर बनने से नाराज फैन्स, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ बायकॉट

मॉडलिंग डेज में ऐसी दिखती थी Tejasswi Prakash, जानें इंजीनियर से हीरोइन बनने की कहानी, विवादों में भी रही

Preity Zinta Birthday: पति को नहीं आती हिंदी तो Salman ने सिखा दी गाली, अब पत्नी को ये कह कर बुलाते हैं जीन