सार

टीवी सीरियल महाभारत में भीम की रोल प्ले करने वाले प्रवीण कुमार सोबती का निधन हो गया है। खेल की बदौलत ही उनको सीमा सुरक्षा बल (BSF) में डिप्टी कमांडेंट की नौकरी मिली थी, लेकिन नौकरी छोड़कर वे एक्टिंग की फील्ड में आए थे।

मुंबई. टीवी सीरियल महाभारत (Mahabharat) में भीम की रोल प्ले करने वाले प्रवीण कुमार सोबती (Praveen Kumar Sobti) का निधन हो गया है। वे 74 साल के थे। लंबे समय से आर्थिक तंग से जूझ रहे प्रवीण कुमार ने भारत के लिए एशियन गेम्स में 4 मेडल जीते थे। इनमें दो गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। खेल की बदौलत ही उनको सीमा सुरक्षा बल (BSF) में डिप्टी कमांडेंट की नौकरी मिली थी लेकिन उनकी क‍िस्‍मत में एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाना था। 1986 में एक दिन पंजाबी दोस्त ने प्रवीण को आकर बताया कि बीआर चोपड़ा महाभारत बना रहे हैं और वो भीम के किरदार के लिए एक ताकतवर व्यक्ति ढूंढ रहे हैं। फिर वे बीआर चोपड़ा से मिले और फिर तय हो गया कि महाभारत में वे ही भीम का रोल प्ले करेंगे।


फिल्मों में निभाया विलेन का किरदार
आपको बता दें कि बीएसएफ की नौकरी छोड़ प्रवीण कुमार ने बॉलीवुड में कदम रखा था। कई फिल्मों में उन्होंने विलेन और बॉडीगार्ड का किरदार निभाया था। 1987 में आई अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म शहंशाह (Shahenshaah) में भी वे नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने रक्षा, गजब, हमसे है जमाना, हम हैं लाजवाब, जागीर, युद्ध, सिंहासन, नामोनिशान, खुदगर्ज, लोहा, दिलजला, शहंशाह, कमांडो, मालामाल, अग्नि, बीस साल बाद, प्यार मोहब्बत, इलाका, एलान-ए-जंग, आज का अर्जुन, नाकाबंदी, बेटा हो तो ऐसा जैसी फिल्मों में काम किया है।


इस फिल्म से की थी शुरुआत
प्रवीण कुमार ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1981 में आई फिल्म रक्षा से की थी। इसी साल उनकी दूसरी फिल्म मेरी आवाज सुनो भी आई। इन दोनों ही फिल्मों में उनके साथ जितेन्द्र थे। वे चाचा चौधरी सीरियल में साबू का रोल भी निभाया है। एक इंटरव्‍यू में प्रवीण कुमार ने माना था क‍ि भीम के रोल की वजह से लोग लाइन में लगकर उनके पैर छूते थे और उनको सम्मान मिलता था। लेकिन इस वजह से वो टाइपकास्‍ट हो गए थे और उनको एक खास इमेज में बांध द‍िया गया था।


- प्रवीण कुमार ने 2013 में आम आदमी पार्टी ज्वाइन की और वजीरपुर से दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव भी लड़ा लेकिन हार गए। इसके बाद 2014 में उन्होंने बीजेपी का हाथ थाम लिया।

 

ये भी पढ़ें
सिंगर ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस भी थी Lata Mangeshkar, इतनी फिल्मों में दिखाया था अपनी एक्टिंग का जौहर

ट्विटर पर जिन 9 स्पेशल लोगों को फॉलो करती थीं लता मंगेशकर, जानें उन्होंने स्वर कोकिला को कैसे किया याद

तो इसलिए Lata Mangeshkar एक दिन में खा जाती थी 12 मिर्च, खुद बताई थी इसके पीछे की ये अजीबोगरीब वजह

Sanjay Dutt Anniversary: जब B ग्रेड फिल्मों की इस हीरोइन से किया शादी का फैसला तो खफा हो गई थी बहनें

Deepika Padukone संग रोमांस करने वाले एक्टर ने कहा- नहीं पता था कि फिल्म में इस हद तक बोल्ड सीन होंगे, PHOTOS