सार
बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े स्टार्स में इन दिनों ओटीटी पर डेब्यू करने को लेकर ट्रेंड चल पड़ा है। हाल ही में खबर आई थी कि माधुरी दीक्षित और अजय देवगन डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं। अब खबर है कि मिथुन चक्रवर्ती भी ओटीटी पर कदम रखने जा रहे हैं।
मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े स्टार्स में इन दिनों ओटीटी पर डेब्यू करने को लेकर ट्रेंड चल पड़ा है। हाल ही में खबर आई थी कि माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और अजय देवगन (Ajay Devgn) डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं। अब खबर है कि मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) भी ओटीटी पर कदम रखने जा रहे हैं। मिथुन बेस्टसेलर (Bestseller) नाम की वेब सीरीज के डेब्यू कर रहे हैं। अमेजन प्राइम वीडियो की ओरिजिनल वेब सीरीज बेस्टसेलर की रिलीज डेट का ऐलान भी हो चुका है। आठ एपिसोड की सीरीज 18 फरवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो ये एक थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसका निर्देशन मुकुल अभ्यंकर ने किया है। इसकी कहानी अन्विता दत्त और अल्थिया कौशल ने लिखी है। इस सीरीज में सोनाली कुलकर्णी लीड रोल में हैं। हाल ही में इस वेबसीरीज का पोस्टर जारी हुआ था। इसमें मिथुन चक्रवर्ती कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं। वहीं श्रुति हासन भी पोस्टर पर नजर आ रही हैं। अर्जुन बाजवा किताबों के ऊंचे ढेर पर बैठे हुए हैं।
कट्टर नक्सली थे मिथुन चक्रवर्ती
बहुत ही कम लोग जानते हैं कि मिथुन फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले वे एक कट्टर नक्सली थे। पारिवारिक कठिनाइयों की वजह से उन्होंने अपना रास्ता बदल लिया और अपने परिवार में लौट आए थे। दरअसल, एक हादसे में उनके एकमात्र भाई की मौत हो गई थी। इसके बाद मिथुन ने खुद को नक्सली आन्दोलन से अलग कर लिया। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1976 में आई फिल्म 'मृगया' से की। इस फिल्म में दमदार अभिनय के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था। इसके अलावा अग्निपथ (1990), बंगाली फिल्म तहादर कथा (1992) और स्वामी विवेकानंद (1998) के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला है।
इतनी फिल्मों में किया है काम
अब तक वे 350 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने 'वारदात', 'अविनाश', 'जाल', 'डिस्को डांसर', 'भ्रष्टाचार', 'घर एक मंदिर', 'वतन के रखवाले', 'हमसे बढ़कर कौन', 'चरणों की सौगंध', 'हमसे है जमाना', 'बॉक्सर', 'बाजी', 'कसम पैदा करने वाले की', 'प्यार झुकता नहीं', 'करिश्मा कुदरत का', 'स्वर्ग से सुंदर' जैसी फिल्मों में काम किया है। उनका सबसे मुश्किल वक्त 1993 से लेकर 1998 के बीच का था। जब उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं। इस दौरान उनकी एक साथ 33 फिल्में फ्लॉप हुईं थी।
Faisal Khan Birthday: पिता ने ऑटो चलाकर पाला, बेटे ने एक्टिंग-डांस से चमका दी पूरे परिवार की किस्मत