सार

दीपिका के JNU छात्रों से मुलाकात के बाद लोग सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। ट्विटर पर दीपिका को लेकर एक ने ट्वीट किया और लिखा, शर्म करो दीपिका पादुकोण, 'टुकड़े टुकड़े गैंग' के साथ कितने अच्छे तरीके से आपने अपनी मूवी प्रमोट की। 

मुंबई। दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी फिल्म छपाक के अलावा एक और वजह से काफी चर्चा में हैं। दरअसल, हाल ही में दीपिका JNU में हुई मारपीट और हिंसा के बाद वहां स्टूडेंट्स से मिलने पहुंची थीं। इसके बाद से ही दीपिका को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। इसी बीच, पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता आसिफ गफूर ने दीपिका पादुकोण की तारीफ की है। पाक आर्मी के प्रवक्ता ने दीपिका को शाबाशी देते हुए ट्वीट किया, हालांकि बाद में उन्होंने इसे डिलीट कर दिया। 

पाकिस्तानी आर्मी के प्रवक्ता गफूर ने ट्वीट में लिखा था, "शाबाश दीपिका! यूथ और ट्रूथ के साथ खड़े होने के लिए। तुमने साबित कर दिया है कि मुश्किल हालातों में भी खुद को कैसे बहादुर साबित कर सम्मान पाया जा सकता है। में खुद को बहादुर इंसान साबित कर सम्मान हासिल किया है। मानवता हर चीज से ऊपर है।"

नेताओं ने किया दीपिका का विरोध : 
दीपिका के जेएनयू में जाने पर काफी बवाल हुआ। सांसद रमेश बिधूड़ी ने 'छपाक' के बायकॉट की अपील करते हुए कहा है कि बॉलीवुड स्टार को देश विरोधियों के साथ खड़े होने की बजाय अपनी फिल्म के माध्यम से युवाओं को पॉजिटिव मैसेज देना चाहिए। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि दीपिका ने वामपंथी संगठनों के साथ एकजुटता के साथ खड़े होकर एकतरफा सोच का परिचय दिया है। उन्हें इस मामले में पूरी बात पहले समझनी चाहिए थी। 

View post on Instagram
 

 

सोशल मीडिया पर 'छपाक' बॉयकॉट कर रहा ट्रेंड : 
दीपिका के JNU छात्रों से मुलाकात के बाद लोग सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। लोग दीपिका को कह रहे हैं कि उन्होंने फिल्म के प्रमोशन के लिए अच्छा तरीका निकाला। साथ ही कुछ लोग कह रहे हैं कि NRC, CAA का जामिया में इतने दिनों से विरोध चल रहा है तब वो कहां गई थीं? और इस दौरान भी उन्होंने CAA का विरोध कर रही जामिया की महिलाओं से मुलाकात तक नहीं की। ट्विटर पर दीपिका को लेकर एक ने ट्वीट किया और लिखा, शर्म करो दीपिका पादुकोण, 'टुकड़े टुकड़े गैंग' के साथ कितने अच्छे तरीके से आपने अपनी मूवी प्रमोट की। लेकिन हम मूर्ख नहीं हैं। हम आपको बताएंगे की आपने क्या गलती की है?