सार
रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच जंग बढ़ती जा रही है। रूसी आर्मी ने यूक्रेन पर मिलिट्री एकशन लिया है और अब तक इस हमले में 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 9 घायल हैं। दोनों देशों की इस भयानक जंग के बीच रैपर कार्डी बी (Cardi B) का रिएक्शन आया है।
मुंबई। रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच जंग बढ़ती जा रही है। रूसी आर्मी ने यूक्रेन पर मिलिट्री एकशन लिया है और अब तक इस हमले में 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 9 घायल हैं। रूसी सेना ने यूक्रेन के एयरबेस, मिलिट्री अड्डों को निशाना बनाया है। इसके साथ ही कीव पर क्रूज और बैलेस्टिक मिसाइलों से भी हमला किया है। दोनों देशों की इस भयानक जंग के बीच रैपर कार्डी बी (Cardi B) का रिएक्शन आया है। कार्डी बी ने कहा- आशा है कि दुनिया के नेता अपनी ताकत का घमंड दिखाना बंद कर इस ओर ध्यान देंगे कि लोगों पर इस जंग का क्या असर पड़ेगा।
कार्डी बी (Cardi B) ने ट्वीट करते हुए लिखा- उम्मीद करती हूं कि दुनिया के नेता अपनी ताकत के घमंड को भूलकर इस बात पर ध्यान देंगे कि आम जनता पर इस जंग का क्या असर पड़ेगा। इस वक्त पूरी दुनिया मुसीबत में है। कार्डी के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने रिएक्ट किया। एक यूजर ने लिखा- ठीक है। अब कार्डी को उनका फोन वापस कर दो।
इस ट्वीट के जवाब में कार्डी बी (Cardi B) ने अपना एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में रैपर कार्डी कहती हैं- मेरा फोन हैक नहीं हुआ है, मैं सच में हूं। मैं बहुत सारी बातें कहना चाहती हूं, लेकिन मैं अपने काम से मतलब रखूंगी क्योंकि कभी-कभी मुझे लगता है कि मेरे पास बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है, लेकिन अगर मैं इस पर सही बातें नहीं बोलूंगी तो अपनी जान से हाथ धो बैठूंगी।
कार्डी बी (Cardi B) ने आगे कहा- मैं NATO की तरफ नहीं हूं और ना ही मैं रूस की साइड हूं। मैं उन लोगों की तरफ हूं, जो इस वक्त बेहद परेशानी में हैं। इस जंग की वजह से चीजें और उलझती जाएंगी। मैं चाहती हूं कि इस मुश्किल दौर में दुनिया के सभी नेता समझदार से फैसले करें।
ये भी पढ़ें:
Russiaa Ukrain News Update: यूएन चीफ की पुतिन से अपील- मानवता लिए अपने सैनिकों को बुला लीजिए वापस...
कौन हैं कार्डी बी :
कार्डी बी (Cardi B) का जन्म 11 अक्टूबर, 1992 को न्यूयॉर्क में हुआ। कार्डी के करियर की शुरुआत 2015 में हुई, जब उन्होंने सीरियल लव एंड हिप हॉप : न्यूयॉर्क में काम किया। 2018 में कार्डी का स्टूडियो एलबम इनवेजन ऑफ प्राइवेसी कॉफी पॉपुलर हुआ था। कार्डी ने 2017 में अमेरिकन रैपर ऑफसेट से शादी की। कार्डी ने मीटू मूवमेंट के तहत अपनी आवाज उठाई थी। उन्होंने कहा था कि उनका यौन शोषण हुआ था।
ये भी पढ़ें:
Russia-Ukraine War: जंग के ऐलान के बाद सोशल मीडिया ट्रेंड हुआ world war 3, देखें लोगों के रिएक्शन