सार
IPL मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरू में हो रहा है। आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले शुक्रवार को प्री-आईपीएल नीलामी ब्रीफिंग रखी गई। इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) और बेटा आर्यन खान (Aryan Khan) भी नजर आए।
मुंबई। IPL मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरू में हो रहा है। आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले शुक्रवार को प्री-आईपीएल नीलामी ब्रीफिंग रखी गई। इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) और बेटा आर्यन खान (Aryan Khan) भी नजर आए। सुहाना और आर्यन की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फोटो में शाहरुख की बेटी सुहाना और बेटे आर्यन खान मैनेजमेंट टीम के मेंबर्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के सीईओ वेंकी के साथ बातचीत करते दिख रहे हैं।
बता दें कि शाहरुख (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना खान पहली बार किसी IPL ऑक्शन में नजर आईं हैं। हालांकि, शाहरुख का बेटा आर्यन खान इससे पहले भी आईपीएल नीलामी में नजर आ चुका है। इतना ही नहीं, जूही चावला की बेटी जाह्नवी भी आईपीएल नीलामी में दिख चुकी हैं। 2021 में हुई आईपीएल नीलामी में आर्यन खान कोलकाता नाइटराइडर्स की को-ओनर जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता के साथ नजर आए थे। इस दौरान की एक फोटो शेयर करते हुए जूही चावला ने लिखा था- केकेआर के बच्चों, आर्यन और जाह्नवी दोनों को नीलामी की टेबल पर साथ देखकर बेहद खुशी हुई।
इस बार नीलामी में 10 टीमें :
बता दें कि इस बार आईपीएल के मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। वहीं, 590 खिलाड़ी नीलामी का हिस्सा होंगे। बेंगलुरु में होने वाली खिलाड़ियों के इस नीलामी में आज कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकने वाली है। ऑक्शन में सबसे पहले 10 मार्की खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। इसके बाद बाकी खिलाड़ियों की नीलामी होगी। मार्की खिलाड़ियों में शिखर धवन, मोहम्मद शामी, श्रेयस अय्यर, आर अश्विन, फाफ डुप्लेसिस, डेविड वॉर्नर, पेट कमिंस, क्विंटन डिकॉक, कगिसो रबाडा और ट्रेंट बोल्ड शामिल हैं। बता दें कि मार्की खिलाड़ी उन्हें कहा जाता है, जिन पर ऑक्शन के दौरान सबसे पहले बोली लगाई जाती है। ये खिलाड़ी आमतौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी बड़ा नाम बना चुके होते हैं।
नीलामी में 14 देशों के 220 विदेशी खिलाड़ी शामिल :
नीलामी में 370 भारतीय खिलाड़ी शामिल होंगे। वहीं 14 देशों के 220 विदेशी खिलाड़ी भी इसका हिस्सा हैं। विदेशी खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के 47 खिलाड़ी, वेस्टइंडीज के 34 खिलाड़ी, साउथ अफ्रीका के 33 खिलाड़ी, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के 24-24 खिलाड़ी, श्रीलंका के 23 खिलाड़ी, अफगानिस्तान के 17 खिलाड़ी, बांग्लादेश और आयरलैंड के 5-5 खिलाड़ी, नामीबिया के 3, स्कॉटलैंड के 3 और नेपाल, USA और जिम्बॉम्बे से एक-एक खिलाड़ी शामिल है।
ये भी पढ़ें :
क्या तलाकशुदा और बेटियों की मां होने के कारण नहीं मिल रहा इस हीरोइन को काम, झेल चुकी है मेंटल हैरेसमेंट
कभी इस बीमारी से परेशान थी गहराइयां की Deepika Padukone, ये स्टार्स भी हो चुके है इसका शिकार
Tina Munim Birthday: जब Sanjay Dutt का खौफनाक रूप देख सदमे में आ गई थी हीरोइन, फिर लिया था ये फैसला