सार
कोरोना लॉकडाउन के दौरान गरीब और प्रवासी मजदूरों की मदद करने वाले सोनू सूद एक बार फिर सुर्खियों में हैं। मजदूरों की मदद करने वाले सोनू से अब हर जरूरतमंद मदद की गुहार लगाने लगा है और सोनू भी उसे पूरा करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में सोनू सूद ने दो गरीब बच्चियों की पढ़ाई के लिए मदद की।
मुंबई। कोरोना लॉकडाउन के दौरान गरीब और प्रवासी मजदूरों की मदद करने वाले सोनू सूद एक बार फिर सुर्खियों में हैं। मजदूरों की मदद करने वाले सोनू से अब हर जरूरतमंद मदद की गुहार लगाने लगा है और सोनू भी उसे पूरा करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में सोनू सूद ने दो गरीब बच्चियों की पढ़ाई के लिए मदद की। सोनू के इस नेक काम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है।
दरअसल, सोनू ने एक फैन द्वारा ट्वीट किया हुआ वीडियो रीट्वीट किया है, जिसमें दो बच्चियां हाथ जोड़कर खड़ी दिख रही हैं। ये बच्चियां कहती हैं- प्लीज मदद करो सर। वीडियो को पोस्ट करते हुए शख्स ने लिखा, सोनू सर मेरा नाम मोहम्मद शानू है। मेरे घर की हालत बहुत खराब है। मेरी दोनों बच्चियों की फीस भरना है। प्लीज मदद करो सर। मेरी बच्चियों की पढ़ाई के लिए हेल्प करो। नीचे उस शख्स का मोबाइल नंबर भी है।
इस वीडियो को देखने के बाद सोनू सूद ने इस परिवार की मदद की और ट्वीट करते हुए लिखा, "आपकी दोनों बेटियों का स्कूल में एडमिशन करवा दिया है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ। कुछ यूजर्स जहां सोनू सूद के इस कदम की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग मदद मांगने वाले शख्स को बुरा-भला भी कह रहे हैं।
एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, अबे कुछ तो शर्म कर। सोनू सर को उनकी हेल्प करने दो जो कुछ करने के लायक नहीं, लाचार हैं। तुम अच्छे खासे-दिख रहे हो। लखनऊ में घर है और इलाज़ के लिए पैसा नहीं। खैरात है क्या सोनू सर के यहां। किसी की सच्ची मदद करने का नाजायज फायदा न उठाओ।
वहीं एक और यूजर ने कहा, आपके बच्चे आपकी जिम्मेदारी हैं। मेहनत करो, अपने बच्चों को खुद पढ़ाओ। समझती हूं कि प्रॉब्लम होती है, लेकिन ऐसे तो हर कोई मदद मांगने लगेगा। प्लीज किसी का फायदा मत उठाओ। कोई अच्छा काम कर रहा है तो उसे करने दो।