सार
केजीएफ मूवी स्टार (KGF Movie Star) रॉकी भाई उर्फ रॉक स्टार यश (Rockstar Yash) उर्फ नवीन कुमार गौडा (Naveen Kumar Gowda) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। मगर इस जगह पहुंचने में उन्होंने कितने पापड़ बेले हैं, यह तो वे ही जानते हैं। मेहनत से हासिल की गई इस सफलता का स्वाद उनके लिए जरूर मीठा है। वे अपनी जिंदगी में अलग-अलग तरह से इसका लुत्फ भी ले रहे हैं।
नई दिल्ली। साऊथ इंडियन फिल्मों (South Indian Movies) के सुपरस्टार, रॉकस्टार और KGF Movie Series के एक्टर रॉकी भाई (Rocky Bhai) यानी यश (Yash) की KGF2 भी उम्मीदों के अनुरूप बाॅक्स आफिस (Box Office) पर जमकर धमाल मचाए हुए है। मगर यश से जुड़ी ऐसी कई बातें हैं, जो उनके फैंस नहीं जानते। तो आज जानते हैं कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए यश को कितने पापड़ बेलने पड़े और आज वह कैसी लाइफ स्टाइल जी रहे हैं, उनके पास कितनी संपत्ति है, जैसे उनसे जुड़े कई तथ्य।
36 साल के यश का पूरा और असली नाम है नवीन कुमार गौडा (Naveen Kumar Gowda)। उनका जन्म 8 जनवरी 1986 को कर्नाटक के बूवनहल्ली गांव में हुआ था, मगर बचपन मैसुरु में बीता। मैसुरु में ही यश ने पढ़ाई पूरी की। नवीन यानी यश के पिता का नाम अरुण कुमार है। वह कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम की बस में ड्राइवर हैं और आज भी ड्राइवरी ही करते हैं। वे अपना काम छोड़ना नहीं चाहते। उनका कहना है कि यही काम था, जिसकी वजह से बेटा आज फिल्मों की दुनिया में नाम, इज्जत और पैसा कमा रहा है। बहुत कम लोग जानते हैं कि यश ने पढ़ाई खत्म करने के बाद बेनाका नाटक मंडली में काम किया।
नाटक मंडली में काम किया और टीवी धारावाहिकों से पर्दे पर आए
यश का अब तक कुल 18 साल का करियर है। जबकि , फिल्मों में 14 साल का। पहले वह कन्नड़ फिल्में ही करते थे। अब तक 20 फिल्में कर चुके हैं, मगर इतने जबर एक्टर हैं कि इनमें 11 फिल्में उनकी ब्लॉकबस्टर रही या फिर सुपर हिट रहीं। कुछ हिट भी हुईं। सिर्फ 3 फिल्म ऐसी थी, जिनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। वैसे यश ने अब से करीब 18 साल पहले यानी वर्ष 2004 में कन्नड धारावाहिक नंदा गोकुल में काम करके अभिनय की दुनिया में कदम रखा। फिर उत्तरायण, सिल्ली-लल्ली, शिवा और प्रीथी इलादा मेले धारावाहिकों में भी काम किया।
14 साल में 11 सुपर हिट फिल्में दी और क्या चाहिए
फिल्मों का सूखा उनका 2007 में तब खत्म हुआ जब उन्हें कन्नड फिल्म जंबादा हुदुगी मिली। हालांकि, इस फिल्म में भी वह लीड रोल में नहीं थे। लेकिन काम अच्छा था, तो उन्हें एक साल बाद ही वर्ष 2008 में कन्नड की एक और फिल्म मोगिना मनासु करने को मिली। इस फिल्म में वह लीड रोल में थे और फिल्म सुपरहिट गई। इसके बाद तो उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने एक के बाद एक मिस्टर एंड मिसेज रामचारी, लकी, मोडलासाला, मास्टरपीस, गुगली, गजकेसरी, किरतका, ड्रामा, लकी और राजा हुली जैसी हिट और सुपर हिट फिल्में भी दी।
पॉश अपार्टमेंट में लग्जरी फ्लैट, महंगी कॉलाेनियों में बंगले और कोठियां
सफल हुए तो शादी का ख्याल आया। इसके बाद 2016 में राधिका पंडित से गोवा में सगाई और बेंगलुरु में शादी कर ली। हालांकि, ये दोनों एक दूसरे करीब 13 साल से जानते थे। अभी इनके दो नन्हें-मुन्ने बच्चे हैं। दोनों ने यश मार्ग फांउडेशन शुरू किया है। यह संस्था जरूरतमंदों की सहायता करती है। कभी दो कमरे के सरकारी घर में रहने वाला यश का परिवार आज बंगले में रहता है। बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूमता है। यश ने करोड़ों नहीं, अरबों की संपत्ति बना ली है। बेंगलुरु के आलीशान अपार्टमेंट में फ्लैट, प्रेस्टीज गोल्फ जैसे पॉश एरिया में कोठी और कई दूसरे लग्जरी फ्लैट भी लिस्ट में शुमार हैं।
गैरेज में महंगी गाड़ियों का जखीरा
कहा जाता है कि यश ने KGF के लिए 6 करोड़ की फीस वसूली थी। हालांकि, उन्होंने काम भी शानदार किया था। वहीं, KGF2 के लिए उन्होंने 30 करोड़ की फीस ली है। इसके बाद से करीब वह 30 करोड़ रुपए हर फिल्म के लिए चार्ज कर रहे हैं। इसके अलावा, उनकी एडवरटीजमेंट से भी अच्छी कमाई है। कई महंगे ब्रांड के विज्ञापन में वे नजर आते हैं। उनके पास करीब 85 लाख रुपए की मर्सिडीज बेंज डीएलएस कार है। इसके अलावा, 78 लाख की मर्सिडीज बेंज जीएलसी, ऑडी क्यू7 जिसकी कीमत करीब 80 लाख रुपए, रेंज रोवर 70 लाख रुपए और दूसरी रेंज रोवर 80 लाख रुपए की, 70 लाख रुपए वाली बीएमडब्ल्यू 520डी और 40 लाख रुपए की पजेरो स्पोर्ट गैरेज में मौजूद है।
टीना की दूसरी शादी के बीच पहले पति भी चर्चा में आए, लड़कियां बोलीं- मुझे शादी कर लो प्लीज
ससुर-बहू के बीच तू-तू मैं-मैं के बाद जो हुआ उसने दोनों की जिंदगी में तूफान ला दिया
नाग की मौत का बदला लेने के लिए नागिन ने युवक को सात बार डसा, हर बार बच गया, मगर अब..