सार

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज दोपहर 12 बजे के कक्षा 10वीं (मैट्रिक) और कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिया है। स्टूडेंट्स  cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।

रायपुर. CGBSE Chhattisgarh Board 10th 12th Result 2022 छत्तीसगढ़ के 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के रिजल्‍ट का इंतजार अब खत्म हो गया है। क्योंकि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट ( CG Result 2022 ) जारी कर दिया है। राज्य के  स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने माध्यमिक शिक्षा मंडल के सभागृह में दोपहर करीब 12 बजे परिणाम की घोषणा की। बता दें कि इन परिणामों में  इस साल 10वीं में रायगढ़ की सुमन पटेल ने और 12वीं में बालोद के रितेश कुमार साहू ने टॉप किया है।

10 हो या 12वीं हर तरफ लड़कियों ने मारी बाजी
दरअसल, इस साल जारी हुए छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं रिजल्ट में 79.30 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए। जिसमें 81.15 लड़कियां हैं, जबकि लड़के 77.03 रहे उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं रिजल्ट में 74.23 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं। इसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 78.84 जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 69.07 रहा है।

बोर्ड (CGBSE) यह  परिणाम, सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जारी किया गया है। जिन छात्रों ने इस बार बोर्ड एग्जाम दिए हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in और cg.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। 

10वीं और 12वीं के स्टूडेंट ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
1. सबसे पहले छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर जाएं।
2. इसके बाद होम पेज पर 'CGBSE 10th result 2022' लिंक  (रिजल्ट जारी होने के बाद) पर क्लिक करें। 
3. तीसरे नंबर पर अपना रोल नंबर और कैप्चा कोड डालें।
4. इसके बाद अब सबमिट कर क्लिक करें। ऐसे आपका परिणाम ओपन हो जाएगा।
5. इन्हीं वेबसाइट के जरिए छात्र देखने के अलावा डाउनलोड भी कर सकते हैं। प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें। 

देखिए छत्तीसगढ़ 10वीं के टॉपर्स की लिस्ट
सुमन पटेल (रैंक 1)
सोनाली बाला (रैंक 1)
आशिफा शाह (रैंक 2)
दामिनी वर्मा (रैंक 2)
जय प्रकाश कश्यप (रैंक 2)
मुस्कान अग्रवाल (रैंक 2)
काहेफ अंजुम (रैंक 2)
कमलेश सरकार (रैंक 2)
मीनाक्षी प्रधान (रैंक 3)
कृष्ण कुमार (रैंक 3)
ग्रीतु चंद्रा (रैंक 3)
हर्षिका चौरडिया (रैंक 3)

10वीं में फस्ट, सेंकड और थर्ड नंबर पर भी लड़की
बता दें कि इन परिणामों में 10वीं में जहां रायगढ़ की सुमन पटेल ने पहले स्थान पर रही हैं। 10वीं रिज्लट में कांकेर के कमलेश सरकार दूसरे स्थान पर रहे।  महासमुंद की मीनाक्षी प्रधान थर्ड टॉपर बनीं। वहीं 12वीं में बालोद के रितेश कुमार साहू ने टॉप किया है। 
10वीं की परीक्षा में प्रदेशभर से तीन लाख 80 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।

10वीं और 12वीं में इतने स्टूडेंट हुए पास
बता दें कि दसवीं की परीक्षा में 3,63,301 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। जिसमें 2,69,478 स्टूडेंट पास हुए। हाई स्कूल 12वीं की परीक्षा में 2,87,673 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इसमें से 2,27,991 स्टूडेंट पास हुए। इस बार  माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं कक्षा की परीक्षा दो माह पहले यानि 3 मार्च से 23 मार्च तक आयोजित की थीं। जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षा 2 मार्च से 30 मार्च तक संपन्न हुई थी। यह दोनों परीक्षाओं के लिए बोर्ड ने तीन घंटे का टाइम निर्धातित किया था, जो सुबह 09:15 से दोपहर 12:15 बजे तक आयोजित थी।

10वीं-12वीं के टॉपर्स स्टूडेंट हेलिकॉप्टर की करेंगी सैर
बता दें कि छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं में इस साल टॉप करने वाले स्टूडेंट्स के लिए कुछ अलग होने वाला है। क्योंकि पिछले दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऐलान किया है कि उनकी सरकार  टॉपर्स को हेलिकॉप्टर राइड कराएगी यानि सरकार ने यह फैसला किया है कि जिले में जो भी स्टूडेंट्स टॉप करेंगे उन्हें हेलिकॉप्टर से सैर कराई जाएगी। सीएम ने इसके पीछे की वजह बताई थी कि इससे बच्चों को पढ़ाई में प्रोत्साहन मिलेगा।इससे उनका सम्मान तो बढ़ेगा ही साथ ही उनके सपनों को भी उड़ान मिलेगी।

यह भी पढ़ें-CGBSE 10th 12th Result 2022: छत्तीसगढ़ में 10वीं-12वीं छात्रों के लिए खुशखबरी, जानिए कब जारी होगा रिजल्ट

यह भी पढ़ें-सपनों को उड़ान देगी छत्तीसगढ़ सरकार : 10वीं-12वीं के टॉपर्स को कराएगी हेलिकॉप्टर की सैर, CM भूपेश बघेल का ऐलान