सार

कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन (new variant Omicron) देश के 23 राज्यों तक फैल गया है। अब तक 1431 केस सामने आ चुके हैं। इसमें सबसे अधिक महाराष्ट्र में 454 मामले आ चुके हैं। संक्रमण रोकने की दिशा में वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 145.16 करोड़ पार कर गया है।

  • देश में अब तक 145.16 करोड़ वैक्सीन लगाई गई हैं
  • भारत में एक्टिव केस वर्तमान में 1,04,781 हो गए हैं
  • सक्रिय मामले कुल मामलों के 1% से भी कम हैं, वर्तमान में ये 0.30% हैं
  • रिकवरी रेट वर्तमान में 98.32 प्रतिशत है
  • पिछले 24 घंटों में 8,949 रिकवरी बढ़कर 3,42,75,312 हो गई है
  • पिछले 24 घंटों में 22,775 नए मामले सामने आए हैं
  • दैनिक सकारात्मकता दर 2.05% है
  • साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.10% है
  • अब तक 67.89 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं

नई दिल्ली.महाराष्ट्र कोरोना का नए वैरिएंट ओमिक्रोन (new variant Omicron) का हॉटस्पॉट बनकर उभरा है। यहां अब तक 454 मामले आ चुके हैं, जबकि देश के 23 राज्यों में  अब तक 1431 केस हो चुके हैं। WHO भारत में कोरोनी की सुनामी की चेतावनी दे चुका है। इस दिशा में वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। यह अच्छी बात है कि देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा लगातार तेजी से आगे बढ़ रहा है।  देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 145.16 करोड़ पार कर गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया(Dr Mansukh Mandaviya) ने tweet करके लिखा-बच्चे सुरक्षित, तो देश का भविष्य सुरक्षित! नववर्ष के अवसर पर आज से 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के #COVID19 टीकाकरण हेतु COWIN पोर्टल पर रेजिस्ट्रेशन शुरू किए जा रहे हैं। मेरा परिजनों से आग्रह है की पात्र बच्चों के टीकाकरण हेतु उनका रजिस्ट्रेशन करें।

राज्यों के पास 19.52 करोड़ से अधिक डोज मौजूद
भारत सरकार के (मुफ्त चैनल) और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से अब तक राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को 151.70 करोड़ (1,51,70,64,205) से अधिक वैक्सीन खुराक प्रदान की जा चुकी हैं। 19.52 करोड़ से अधिक (19,52,96,356) COVID वैक्सीन की शेष और अप्रयुक्त खुराक अभी भी इनके पास मौजूद हैं, जिन्हें लगाया जाना है।

देश में कोरोना संक्रमण, रिकवरी और वैक्सीनेशन की मौजूदा स्थिति
पिछले 24 घंटों में 58,11,487 वैक्सीन खुराक के साथ भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक 145.16 करोड़ (1,45,16,24,150) से अधिक हो गया है। यह 1,55,02,407 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है। पिछले 24 घंटों में 8,949 मरीज ठीक हुए हैं और स्वस्थ होने वाले रोगियों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या अब 3,42,75,312 है। नतीजतन, भारत की रिकवरी रेट 98.32 है। पिछले 187 दिनों में 50,000 से कम दैनिक नए मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 22,775 नए मामले सामने आए हैं। भारत में एक्टिव केस 1,04,781 हैं। सक्रिय मामले देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.30% हैं। देश भर में परीक्षण क्षमता का विस्तार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 11,10,855 परीक्षण किए गए। भारत ने अब तक 67.89 करोड़ (67,89,89,110) कुल परीक्षण किए हैं।

ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
तीन जनवरी से बच्चों के लिए वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है। इसके लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हुए। 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी। फिलहाल कोवैक्सीन ही लगाई जाएगी।

  • gov.in वेबसाइट पर जाएं, अगर कोविन पर रजिस्टर्ड नहीं हैं, तो पहले रजिस्ट्रेशन करें
  • बच्चे का नाम, उम्र जैसी कुछ जानकारियां भरें
  • रजिस्ट्रेशन के बाद मोबाइल पर कन्फर्मेशन मैसेज आएगा
  • अपने इलाके का पिन कोड डालें
  • इसके बाद वैक्सीनेशन सेंटर की लिस्ट आ जाएगी
  • आप तारीख और समय के साथ अपना वैक्सीनेशन स्लॉट बुक करें

यह भी पढ़ें
ओमिक्रोन को लेकर WHO ने किया अलर्ट, दुनियाभर में एक हफ्ते में 11% केस बढ़े, भारत में तीसरी लहर का खतरा
Omicron: दक्षिण अफ्रीका से टला खतरा; कर्फ्यू हटाया गया; जानिए नए साल में अपने देश में कहां-क्या स्थिति
Omicron : अमेरिका में बच्चों में तेज हुआ संक्रमण, भारत में 15-18 साल वालों के वैक्सीनेशन से पहले बढ़ी चिंता