सार
COVID 19 UPDATE: कोरोना के नए मामलों में दो दिन में कोई उछाल नहीं आया है। दो दिनों से कोरोना के 2700 के करीब नए मामले सामने आए हैं। इस बीच वैक्सीनेशन का आंकड़ा 193.57 करोड़ को पार कर चुका है। एक्टिव केस 0.04% हैं। हालांकि रिकवरी रेट थोड़ी घटकर 98.74% पर पहुंच गई है। पढ़िए पूरा डेटा...
- नेशनल वैक्सीनेशन कैम्पेन या ड्राइव (Nationwide Vaccination Drive) के तहत अब तक 193.57 करोड़ वैक्सीन दी जा चुकी हैं
- भारत का एक्टिव केसलोड(India's Active caseload) वर्तमान में 18,386 है
- सक्रिय मामले(Active cases) 0.04% हैं
- रिकवरी रेट(Recovery Rate) वर्तमान में 98.74% है
- पिछले 24 घंटों में 2,236 ठीक होने से कुल रिकवरी बढ़कर 4,26,17,810 हो गई है
- पिछले 24 घंटों में 2,745 नए मामले दर्ज किए गए हैं
- डेली पॉजिटिविटी रेट 0.60% है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.63% है
- देश में अब तक 85.08 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं; पिछले 24 घंटों में 4,55,314 टेस्ट हुए
COVID 19 UPDATE: पिछले दिनों महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA.4 के 7 मामले सामने आए थे। महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पुणे में BA.4 वैरिएंट के 4 और BA.5 वैरिएंट के 3 नए केस मिले थे। इनमें चार पुरुष और तीन महिलाएं हैं। वहीं, 31 मई को रिकॉर्ड 711 नए केस सामने आए थे। हालांकि वैक्सीनेशन प्रॉपर होने से कोई खतरा नहीं है। वहीं, नए मामलों में दो दिन में कोई उछाल नहीं आया है। दो दिनों से कोरोना के 2700 के करीब नए मामले सामने आए हैं। इस बीच वैक्सीनेशन का आंकड़ा 193.57 करोड़ को पार कर चुका है। एक्टिव केस 0.04% हैं। हालांकि रिकवरी रेट थोड़ी घटकर 98.74% पर पहुंच गई है। पढ़िए पूरा डेटा...
COVID-19 Vaccination Coverage exceeds 193.57 Cr: जानिए देश में कितना वैक्सीनेशन
1 जून की सुबह 7 बजे तक भारत का COVID-19 वैक्सीनेशन कवरेज 193.57 करोड़ (1,93,57,20,807) से अधिक हो गया है। यह 2,45,81,371 सेशंस के माध्यम से हासिल किया गया है। 12-14 वर्ष आयु वर्ग के लिए COVID-19 वैक्सीनेशन 16 मार्च को शुरू किया गया था। अब तक 3.40 करोड़ (3,40,10,748) से अधिक टीनएजर्स को COVID-19 वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। इसी तरह, 18-59 वर्ष के आयु वर्ग के लिए COVID-19 प्री-कॉशन डोज भी 10 अप्रैल, 2022 से शुरू हुई।
भारत में एक्टिव केस बढ़े
हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार, भारत में एक्टिव केस 17,698 से बढ़कर 18,386 हो गए हैं। एक्टिव केस अब देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.04% हैं। नतीजतन, भारत की रिकवरी रेट 98.74% है। पिछले 24 घंटों में 2,236 मरीज ठीक हुए हैं और ठीक होने वाले रोगियों की कुल संख्या (महामारी की शुरुआत के बाद से) अब 4,26,17,810 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 2,745 नए मामले सामने आए।
देश में कोरोना टेस्टिंग
पिछले 24 घंटों में कुल 4,55,314 COVID-19 टेस्ट किए गए। भारत ने अब तक 85.08 करोड़ (85,08,96,606) कुल टेस्ट किए हैं। देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट वर्तमान में 0.63% है और डेली पॉजिटिविटी रेट 0.60% बताई गई है।
राज्यों के पास 15.29 करोड़ से अधिक एक्स्ट्रा डोज मौजूद
अब तक राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को केंद्र सरकार के जरिये 193.53 करोड़ (1,93,53,58,865) से अधिक वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं। केंद्र सरकार का फ्री ऑफ कास्ट चैनल(free of cost channel) यानी कैम्पेन के लिए बिना किसी शुल्क के वैक्सीन और डायरेक्ट राज्य खरीद कैटेगरी के माध्यम से यह सप्लाई कर रहा है। राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों के पास इस समय 15.29 करोड़ (15,29,75,480) से अधिक एक्स्ट्रा डोज मौजूद हैं, जिन्हें लगाया जाना है।
यह भी पढ़ें
दांतों के साथ भूलकर भी ना करें ये 6 गलती, खूबसूरती पर लगा सकते हैं कई 'दाग'
अंबानी से लेकर अमिताभ बच्चन तक पीते हैं इस डेयरी का दूध, जानें कितनी है 1 लीटर दूध की कीमत