लखनऊ (Uttar Pradesh) । लॉकडाउन के बीच यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के हुई परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन जारी है। आगरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद जिले के मूल्यांकन केंद्रों से अजब-गजब बातें लिखे हुए हैं। यही नहीं, साइंस की कॉपियों में तो एटीएम की तरह 100 और 200 और 500 की नोट निकल रहे हैं। स्टूडेंट्स बोर्ड की कॉपियों में पैसे रखकर पास करने के लिए टीचरों से अजीब-अजीब तरह की गुहार लगा रहे हैं। आगरा में एक उत्तर पुस्तिका में एक छात्रा ने लिखा है कि सर पास कर देना नहीं तो मंगेतर रिश्ता तोड़ देगा। फिरोजाबाद में एक छात्र ने उत्तर पुस्तिका में हनुमान चालीसा और विज्ञान चालीसा लिख दिया है। जिसे लेकर कापी जांचने वाले शिक्षक भी हैरान हैं।