हटके डेस्क: दुनिया में कोरोना का आतंक ऐसा फैला कि कई देशों में लाशों के ढेर लग गए। एक वायरस, जो चीन से फैला, उसने कई परिवारों को उजाड़ दिया। इस वायरस से अभी तक दुनिया में कुल 8 लाख 58 हजार 9 सौ लोग संक्रमित हो चुके हैं। वायरस ने 42 हजार लोगों को मौत के मुंह में धकेल दिया। इस वायरस की शुरुआत चीन के वुहान से हुई थी। कई देशों को शक है कि कोरोना चीन द्वारा दुनिया को तबाह करने के लिए बनाया गया बायोलॉजिकल हथियार है। लेकिन चीन ने इससे हमेशा इंकार किया है। लेकिन अब जो सबूत सामने आ रहे हैं, वो इस तरफ साफ़ इशारा कर रहा है कि चीन के पास इस वायरस का इलाज है। चीन ने दुनिया से इस बात को छिपाया, जिसका नतीजा ये हुआ कि आज इटली, स्पेन, अमेरिका, यूके जैसे कई देशों में लाश के अंतिम संस्कार के लिए जगह की कमी हो गई है। नीचे देखें वो सबूत जिसने खोल दी चीन की पोलपट्टी...