मैड्रिड. इटली के बाद स्पेन कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा संक्रमित है। स्पेन में कोरोना वायरस से मौतों का आंकड़ा पिछले हफ्ते ही चीन से आगे पहुंच चुका है। इटली के बाद यहां सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। स्पेन के प्रधानमंत्री ने देश में लॉकडाउन को और कड़ा कर दिया है। जो लोग जरूरी सेवाओं से नहीं जुड़े हैं उन्हें अगले दो हफ्ते तक घर में रुकने के लिए कहा गया है। वहीं, डॉक्टर, नर्स और हेल्थकेयर वर्कर्स दिन-रात इस लड़ाई में जुटे हुए हैं। इसका असर कई तरह से उनके जीवन पर भी होने लगा है।