नई दिल्ली. कोरोना को रोकने के लिए 21 दिन का लॉडडाउन है। लेकिन इसका उल्लंघन करते हुए हजारों की संख्या में लोग दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर इकट्ठा हो गए हैं। इस पर चिंता जताते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, यूपी और और दिल्ली, दोनों सरकारों ने बसों का इंतजाम तो कर दिया। लेकिन मेरी अभी भी सभी से अपील है कि वे जहां है, वहीं रहें। हमने दिल्ली में रहने, खाने, पीने, सबका इंतजाम किया है। कृपया अपने घर पर ही रहें। अपने गांव ना जायें। नहीं तो लॉकडाउन का मकसद ही खतम हो जाएगा। अरविंद केजरीवाल का यह डर सही भी है, क्योंकि लोग एक दूसरे के संपर्क में न आए, इसलिए लॉकडाउन किया गया था। लेकिन अब सारी कोशिश पर पानी फिरता नजर आ रहा है।