कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का सामना कर रहे भारत को दुनियाभर से लगातार मदद पहुंच रही हैं। छोटे-बड़े हर तरह के मित्र देश ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, दवाएं और अन्य मेडिकल इक्विपमेंट्स से लेकर अन्य तरह की मदद लगातार पहुंचा रहे हैं। इस महामारी ने दुनिया को एकजुट कर दिया है। संकट की इस घड़ी में दुनिया के कई देश जिस तरह से भारत की मदद के लिए आगे आए, उसने मानवता की एक मिसाल पेश की है। आइए जानते हैं देश और दुनिया से भारत को कहां से और क्या-क्या मदद मिल रही है...