भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की स्पीड पर अब तक ब्रेक नहीं लग सका है। मई का यह तीसरा दिन है, जब एक बार फिर 4 लाख से अधिक केस मिले हैं। पिछले महीने 30 अप्रैल को 4 लाख केस आए थे। इसके बाद 5, 6 और अब 7 मई यानी लगातार चौथे दिन 4 लाख केस सामने आए हैं। वहीं, यह पहला मौका है, जब मरने का आंकड़ा 4000 के पार गया है। अगर पिछले एक दिन का रिकॉर्ड देखें, तो 10 देशों में 13 हजार से अधिक मौतें हुईं, जिनमें से 4000 से अधिक भारत की हैं। यानी इन देशों में संक्रमण से मरने वालों में हर तीसरा व्यक्ति भारत का है।