दिल्ली और जम्मू के एक बड़े अस्पताल बत्रा में दो अलग-अलग घटनाओं में शनिवार को 12 मरीजों की मौत हो गई। दोनों ही मामलों में ऑक्सीजन की कमी बताई जाती है। दिल्ली के अस्पताल में मरने वालों में एक डॉक्टर भी है। वहीं, जम्मू के बत्रा अस्पताल में मरीजों की मौत के बाद उनके परिजनों ने जबर्दस्त हंगाम किया। आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने मौतों की असली वजह छुपाई। बता दें कि दिल्ली में अब तक 11,49,333 केस सामने चुके हैं, जिनमें से 16,147 की मौत हो गई। वहीं, जम्मू में अब तक 1,76,083 मरीज मिले, जिनसे में से 2,283 की मौत हो गई।