भारत में कोरोना संक्रमण की स्पीड पर अभी ब्रेक नहीं लग पाया है। हालांकि पिछले 24 घंटे में केस कम मिले हैं, लेकिन देश के 10 राज्यों को अभी और कंट्रोल करने की जरूरत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान में एक दिन में देश में मिले कुल केस के 69% इन्हीं राज्यों से मिले। हालांकि यह अच्छी बात है कि देश में मृत्युदर में गिरावट आई है। यह अभी 1.12% है।