देश में कोरोना संक्रमण की स्पीड को काबू में करने जा रहे प्रयास शायद रंग दिखाने लगे हैं। 2 महीने बाद ऐसा पहला मौका आया है, जब संक्रमितों की संख्या से अधिक लोग महामारी से उबरे। पिछले 24 घंटे में 3.29 लाख नए केस मिले हैं, जबकि इसी दौरान 3.55 लाख लोग ठीक हुए। इससे पहले 9 मार्च को ऐसा ट्रेंड सामने आया था। तब 17,873 मामलों के मुकाबले 20,643 लोग ठीक हुए थे। हालांकि मरने वालों की संख्या बढ़ गई है। 9 मई को 3747 लोगों की मौत हुई थी, जबकि पिछले 24 घंटे में 3,879 लोग अपनी जान गंवा बैठे।