सार

किर्गियोस ने इस सत्र में लगाये हर ऐस पर 140 डालर देने की घोषणा की है । वहीं आस्ट्रेलिया की सामंथा स्टोसुर ने कहा "मैं हर ऐस के लिये 250 डालर दूंगी क्योंकि मैं उतने ऐस लगा नहीं पाऊंगी जितने तुम लगाओगे ।"

सिडनी. आस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से प्रभावितों की मदद के लिये निक किर्गियोस और क्रिस लिन की अगुवाई में टेनिस और क्रिकेट जगत के सितारे आगे आये हैं जिन्होने अपने हर ऐस या छक्के पर नकद मदद देने का ऐलान किया है । अभी तक आग में कम से कम 18 लोग मारे गए हैं ।

किर्गियोस ने इस सत्र में लगाये हर ऐस पर 140 डालर देने की घोषणा की है । वहीं आस्ट्रेलिया की सामंथा स्टोसुर ने कहा "मैं हर ऐस के लिये 250 डालर दूंगी क्योंकि मैं उतने ऐस लगा नहीं पाऊंगी जितने तुम लगाओगे ।"

एटीपी कप टूर्नामेंट के निदेशक टाम लार्नर ने कहा कि दस दिवसीय टूर्नामेंट में लगाये जाने वाले हर ऐस पर राहत कोष में सौ डालर दिये जायेंगे । वहीं आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच यहां शुरू हुए तीसरे टेस्ट में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने इस आग मे मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि देने के लिये हाथ में काली पट्टी बांधी ।

लिन और ग्लेन मैक्सवेल ने बिग बैश टी20 टूर्नामेंट के दौरान हर छक्के पर 250 डालर देने की घोषणा की। भारतीय रुपयों के हिसाब से देखा जाए ते मैक्सेवेल और लिन हर छक्के पर लगभग 18 हजार रुपये दान करेंगे। 

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)