सार

  • बल्लेबाजी करते हुए महज 14 गेंदों में हाफ सेंचुरी लगा दिया
  • इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी
  • सबसे तेज पचास रन बनाने के KLराहुल के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली
     

घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक मुकाबले में रविवार को इस टूर्नामेंट का नया रिकॉर्ड बना। मेघालय और मिजोरम के बीच खेले गए मैच में मेघालय के ऑल राउंडर अभय नेगी ने इस टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक लगाकार इतिहास रच दिया। उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए महज 14 गेंदों में हाफ सेंचुरी लगा दिया।

मेघालय ने जीता मैच
इस मैच में मेघालय ने मिजोरम को 25 रन से हरा दिया। लिहाजा, ये मुकाबला अभय नेगी के लिए और भी यादगार बन गया। इस मैच में पहले खेलते हुए मेघालय ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 207 रन बनाए। इसके जवाब में मिजोरम की टीम 20 ओवर में 2 विकेट पर 182 रन ही बना पाई।

नेगी ने तोड़ा  रिकॉर्ड
अभय नेगी ने इस मैच में 15 गेंदों पर नाबाद 50 रन की पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट 333.33 रहा। अपनी इस पारी के दम पर अभय नेगी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड रॉबिन उथप्पा के नाम पर था, जिन्होंने 15 गेंदों में हाफ सेंचुरी बनाई थी। इतना ही नहीं उन्होंने इस पारी के जरिए भारत में हुए किसी भी तरह के T20 मैच में सबसे तेज पचास रन बनाने के KL राहुल के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली। राहुल ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच के दौरान किंग्स XI पंजाब के लिए खेलते हुए 14 बॉल्स में पचासा पूरा किया था।

3 बल्‍लेबाज 12 गेंद में बना चुके हैं फिफ्टी
अंतरराष्ट्रीय टी-20 में सबसे तेज अर्द्धशतक का रिकॉर्ड तीन बल्लेबाजों के नाम है। भारत के युवराज सिंह ने 2007 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में हाफ सेंचुरी लगाई थी। इसके अलावा वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई ने भी टी20 में 12-12 गेंदों पर अर्द्धशतक जड़ा है।