सार
नए साल पर अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है। जिसमें वह और विराट कोहली नया साल मनाते नजर आ रहे हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क : पूरी दुनिया ने धूमधाम से नए साल (New Year 2022) का स्वागत किया। सभी ने 2021 को अलविदा कहा और नए साल का बाहें फैला कर स्वागत किया। भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों (Indian Cricket Team) ने भी न्यू ईयर सेलिब्रेट किया। इस समय भारतीय क्रिकेटर भले ही साउथ अफ्रीका दौरे पर है। लेकिन साउथ अफ्रीका में ही सभी खिलाड़ियों ने नया साल मनाया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वहीं भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की वाइफ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर की और सभी को नए साल की बधाई दी। इन तस्वीरों में उनके साथ विराट कोहली भी नजर आ रहे हैं। आइए आपको दिखाते हैं नए साल पर विरुष्का की तस्वीरें...
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी जिंदगी से जुड़ी तस्वीरें को शेयर करती रहती है। उन्होंने नए साल का स्वागत किस तरीके से किया। इन तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है। विराट कोहली के साथ उन्होंने न्यू ईयर पार्टी मनाई। इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी फोटो पोस्ट की और लिखा की- 'जिस साल से हमें सबसे बड़ी खुशी मिली है, उसे जाना है। तो, गहरी कृतज्ञता 2021, धन्यवाद!'
इसके साथ ही उन्होंने अपनी न्यू ईयर सेलिब्रेशन की कई सारी तस्वीरें और वीडियो इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर किए हैं। जिसमें वह पूरी टीम के साथ नया साल मनाती नजर आ रही हैं। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और अब तक 7 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं।
अनुष्का शर्मा के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के फास्ट बॉलर मोहम्मद शमी ने भी नए साल पर अपनी तस्वीरें शेयर किए है। इस फोटो में वह अपनी पूरी टीम के साथ नया साल मनाते नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा कि 'नया साल 2022 आपके लिए और अधिक खुशियां, सफलता, प्यार और आशीर्वाद लेकर आए। प्रार्थना करते हैं कि आपका आने वाला साल वास्तव में उल्लेखनीय और आनंदमय होष आपको और आपके परिवार को नव वर्ष की शुभकामनाएं।'
बता दें कि ये साल जाते-जाते भारतीय क्रिकेट टीम को खुशी मनाने का एक और मौका देकर गया। दरअसल, गुरुवार को ही भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को सेंचुरियन टेस्ट में हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इस ग्राउंड पर साउथ अफ्रीका को हराने वाली भारत पहली एशियाई टीम बनी है। भारत ने 191 रनों के बड़े अंतर से साउथ अफ्रीका को उन्हीं के मैदान पर पटकनी दी। अब उनका अगला टेस्ट मैच 3-7 जनवरी के बीच होगा।
ये भी पढ़ें- SA दौरे के लिए Team India का ऐलान, राहुल को मिली कप्तानी, धवन व चहल की वापसी, शमी को आराम