10:59 PM (IST) Aug 31

भारत 40 रनों से जीता

भारत एशिया कप के क्वार्टर फाइनल यानी सुपर-4 में पहुंच गया है। हांगकांग के खिलाफ खेले गए लीग मैच में भारत ने हांगकांग को 40 रनों से हरा दिया है। भारत की जीत में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल, रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली और सबसे रोमांचक पारी खेलने वाले सूर्य कुमार यादव का बड़ा योगदान है जिन्होंने मात्र 26 गेंद पर 68 रन ठोंक डाले। भारत ने हांगकांग को 193 रन का लक्ष्य दिया लेकिन हांगकांग की टीम 20 ओवर खेलकर 152 रन ही बना सकी। 

Scroll to load tweet…
10:44 PM (IST) Aug 31

17 ओवर 116 रन 5 विकेट

हांगकांग ने भारत के खिलाफ 193 रन का पीछा करते हुए 17 ओवर में 116 रन बना लिए हैं जबकि उनके 5 विकेट गिर चुके हैं।

Scroll to load tweet…
10:38 PM (IST) Aug 31

हांगकांग के 15 ओवर में 105 रन

हांगकांग ने 15 ओवर में 105 रन बना लिये हैं जबकि उनके 4 विकेट गिर चुके हैं।

Scroll to load tweet…
10:22 PM (IST) Aug 31

जडेजा ने 1 विकेट लिया

रविंद्र जडेजा ने पहले हांगकांग कप्तान को शानदार तरीके से रन आउट किया। फिर 1 विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी का मुजाहिरा किया है।

Scroll to load tweet…
10:13 PM (IST) Aug 31

रविंद्र जडेजा की किफायती बालिंग

एशिया कप 2022 के मुकाबले में भारत और हांगकांग की टीमें खेल रही हैं। भारत ने जीत के लिए हांगकांग को 193 रन का लक्ष्य दिया है। टीम ने 10 ओवर के बाद 74 रन बना लिए हैं। रविंद्र जडेजा ने 3 ओवर में मात्र 12 रन देकर भारत के लिए किफायती गेंदबाजी की है।

Scroll to load tweet…
09:59 PM (IST) Aug 31

जडेजा का शानदार फिल्डिंग

एशिया कप के मुकाबले में भारत ने 193 रन का लक्ष्य दिया है। जवाब में हांगकांग की टीम का दूसरा विकेट 51 रन पर गिर गया है। टीम इंडिया के रविंद्र जडेजा ने शानदार फिल्डिंग की है और हांगकांग के कप्तान को रन आउट कर दिया है। 

Scroll to load tweet…
09:44 PM (IST) Aug 31

हांगकांग का पहला विकेट गिरा

एशिया कप में भारत का मुकाबला हांगकांग से चल रहा है। भारत ने सामने वाली टीम को 193 रन का टार्गेट दिया है। अभी उनका 1 विकेट गिर चुका है।

Scroll to load tweet…
09:38 PM (IST) Aug 31

विराट और सूर्य की हाफ सेंचुरी

एशिया कप में भारत बनाम हांगकांग मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 192 रन बनाए हैं। टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली ने 44 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाए। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों पर नाबाद 68 रन की पारी खेली है। इससे पहले केएल राहुल ने 36 रन जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 21 रन की पारी खेली। 

09:22 PM (IST) Aug 31

सूर्यकुमार का शुपर शो

एशिया कप में भारत ने हांगकांग के खिलाफ 192 रन बनाए हैं। सूर्य कुमार यादव व विराट कोहली ने शानदार बैटिंग की है।

Scroll to load tweet…
09:03 PM (IST) Aug 31

विराट रूप में लौटे कोहली

एशिया कप में हांगकांग के मुकाबले भारत ने 150 रन बना लिए हैं। विराट कोहली ने जबरदस्त हाफ सेंचुरी जड़ी है। 

Scroll to load tweet…
08:48 PM (IST) Aug 31

भारत के 15 ओवर में 131 रन

एशिया कप में इस वक्त भारत का मुकाबला हांगकांग की टीम से चल रहा है। ताजा समाचार मिलने तक टीम इंडिया ने 15 ओवर में 2 विकेट खोकर 131 रन बना लिए हैं।

Scroll to load tweet…
08:39 PM (IST) Aug 31

केएल राहुल 36 रन बनाकर आउट

जिम्बाबवे दौरे पर गई टीम के कप्तान केएल राहुल एशिया कप के मैच में 36 रन बनाकर आउट हो गए हैं।

Scroll to load tweet…
08:33 PM (IST) Aug 31

राहुल और कोहली की धीमी बैटिंग

एशिया कप में भारत बनाम हांगकांग का मुकाबला चल रहा है। रोहित शर्मा 21 रन बनाकर आउट हो गए हैं। अभी टीम इंडिया का स्कोर 11 ओवर में 80 रन है। टीम का 1 विकेट गिरा है।

08:03 PM (IST) Aug 31

रोहित शर्मा 21 रन बनाकर आउट

एशिया कप के मुकाबले में हांगकांग के साथ खेल चल रहा है। पहले बल्लेबाजी कर रही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 21 रन बनाकर आउट हो गए हैं। 

07:54 PM (IST) Aug 31

हिटमैन का चौका

टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा ने कमाल का खेल दिखाया है। भारत बिना विकेट खोए 28 रन बना चुका है।

Scroll to load tweet…
07:52 PM (IST) Aug 31

रोहित शर्मा व केएल राहुल ने की ओपनिंग

एशिया कप में भारत बनाम हांगकांग का मुकाबला शुरू हो गया है। हांगकांग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। टीम इंडिया की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने ओपनिंग की। अभी तक टीम इंडिया 2.4 ओवर में 23 रन बना चुकी है।

07:08 PM (IST) Aug 31

हांगकांग ने टॉस जीता, पहले बैटिंग करेगा भारत

एशिया कप के मुकाबले में हांगकांग की टीम का मुकाबला भारत से होने वाला है। हांगकांग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। टीम इंडिया पहले बैटिंग करेगी। 

Scroll to load tweet…
06:34 PM (IST) Aug 31

यह है प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, यजुवेंद्र चहल, रवि विश्नोई, ऋषभ पंत

हांगकांग टीम की प्लेइंग 11
निजाकत खान (कप्तान), किंचित शाह, जीशान अली, हारुन अरशद, बाबर हयात, आफताब हुसैन, अतीक इकबाल, एजाज खान, एहसान खान, स्कॉट मक्केचिने, गजनफर मोहम्मद, यास्मीन मुर्तजा, धनंजय राओ, वाजिद शाह, आयुष शुक्ल, अहन त्रिवेदी, मोहम्मद वहीद।