भारत एशिया कप के क्वार्टर फाइनल यानी सुपर-4 में पहुंच गया है। हांगकांग के खिलाफ खेले गए लीग मैच में भारत ने हांगकांग को 40 रनों से हरा दिया है। भारत की जीत में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल, रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली और सबसे रोमांचक पारी खेलने वाले सूर्य कुमार यादव का बड़ा योगदान है जिन्होंने मात्र 26 गेंद पर 68 रन ठोंक डाले। भारत ने हांगकांग को 193 रन का लक्ष्य दिया लेकिन हांगकांग की टीम 20 ओवर खेलकर 152 रन ही बना सकी।
India vs Hong Kong : टीम इंडिया सुपर-4 में पहुंची, हांगकांग को 40 रनों से हराया
India vs Hong Kong. एशिया कप में आज भारत बनाम हांगकांग का मुकाबला हुआ। दोनों टीमें दुबई के क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे आमने-सामने आईं। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर पहला मुकाबला जीत लिया था और अब हांगकांग को हराकर वह सुपर-4 में पहुंच चुकी है। भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी की और 192 रन बनाए। इसमें सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंद पर 68 रनों की शानदार पारी खेली। विराट कोहली ने भी हाफ सेंचुरी मारी। ओपनर केएल राहुल ने 30 प्लस रन बनाए तो रोहित शर्मा ने 21 रनों का योगदान दिया। टीम इंडिया ने कुल 2 विकेट खोकर 192 रन बनाए। वहीं हांगकांग की टीम 5 विकेट खोकर भी 150 का ही आंकड़ा पार कर पाई और 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 152 रन ही बन पाए। भारत ने यह मुकाबला आसानी से जीत लिया है।
भारत 40 रनों से जीता
17 ओवर 116 रन 5 विकेट
हांगकांग ने भारत के खिलाफ 193 रन का पीछा करते हुए 17 ओवर में 116 रन बना लिए हैं जबकि उनके 5 विकेट गिर चुके हैं।
हांगकांग के 15 ओवर में 105 रन
हांगकांग ने 15 ओवर में 105 रन बना लिये हैं जबकि उनके 4 विकेट गिर चुके हैं।
जडेजा ने 1 विकेट लिया
रविंद्र जडेजा ने पहले हांगकांग कप्तान को शानदार तरीके से रन आउट किया। फिर 1 विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी का मुजाहिरा किया है।
रविंद्र जडेजा की किफायती बालिंग
एशिया कप 2022 के मुकाबले में भारत और हांगकांग की टीमें खेल रही हैं। भारत ने जीत के लिए हांगकांग को 193 रन का लक्ष्य दिया है। टीम ने 10 ओवर के बाद 74 रन बना लिए हैं। रविंद्र जडेजा ने 3 ओवर में मात्र 12 रन देकर भारत के लिए किफायती गेंदबाजी की है।
जडेजा का शानदार फिल्डिंग
एशिया कप के मुकाबले में भारत ने 193 रन का लक्ष्य दिया है। जवाब में हांगकांग की टीम का दूसरा विकेट 51 रन पर गिर गया है। टीम इंडिया के रविंद्र जडेजा ने शानदार फिल्डिंग की है और हांगकांग के कप्तान को रन आउट कर दिया है।
हांगकांग का पहला विकेट गिरा
एशिया कप में भारत का मुकाबला हांगकांग से चल रहा है। भारत ने सामने वाली टीम को 193 रन का टार्गेट दिया है। अभी उनका 1 विकेट गिर चुका है।
विराट और सूर्य की हाफ सेंचुरी
एशिया कप में भारत बनाम हांगकांग मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 192 रन बनाए हैं। टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली ने 44 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाए। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों पर नाबाद 68 रन की पारी खेली है। इससे पहले केएल राहुल ने 36 रन जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 21 रन की पारी खेली।
सूर्यकुमार का शुपर शो
एशिया कप में भारत ने हांगकांग के खिलाफ 192 रन बनाए हैं। सूर्य कुमार यादव व विराट कोहली ने शानदार बैटिंग की है।
विराट रूप में लौटे कोहली
एशिया कप में हांगकांग के मुकाबले भारत ने 150 रन बना लिए हैं। विराट कोहली ने जबरदस्त हाफ सेंचुरी जड़ी है।
भारत के 15 ओवर में 131 रन
एशिया कप में इस वक्त भारत का मुकाबला हांगकांग की टीम से चल रहा है। ताजा समाचार मिलने तक टीम इंडिया ने 15 ओवर में 2 विकेट खोकर 131 रन बना लिए हैं।
केएल राहुल 36 रन बनाकर आउट
जिम्बाबवे दौरे पर गई टीम के कप्तान केएल राहुल एशिया कप के मैच में 36 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
राहुल और कोहली की धीमी बैटिंग
एशिया कप में भारत बनाम हांगकांग का मुकाबला चल रहा है। रोहित शर्मा 21 रन बनाकर आउट हो गए हैं। अभी टीम इंडिया का स्कोर 11 ओवर में 80 रन है। टीम का 1 विकेट गिरा है।
रोहित शर्मा 21 रन बनाकर आउट
एशिया कप के मुकाबले में हांगकांग के साथ खेल चल रहा है। पहले बल्लेबाजी कर रही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 21 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
हिटमैन का चौका
टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा ने कमाल का खेल दिखाया है। भारत बिना विकेट खोए 28 रन बना चुका है।
रोहित शर्मा व केएल राहुल ने की ओपनिंग
एशिया कप में भारत बनाम हांगकांग का मुकाबला शुरू हो गया है। हांगकांग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। टीम इंडिया की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने ओपनिंग की। अभी तक टीम इंडिया 2.4 ओवर में 23 रन बना चुकी है।
हांगकांग ने टॉस जीता, पहले बैटिंग करेगा भारत
एशिया कप के मुकाबले में हांगकांग की टीम का मुकाबला भारत से होने वाला है। हांगकांग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। टीम इंडिया पहले बैटिंग करेगी।
यह है प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, यजुवेंद्र चहल, रवि विश्नोई, ऋषभ पंत
हांगकांग टीम की प्लेइंग 11
निजाकत खान (कप्तान), किंचित शाह, जीशान अली, हारुन अरशद, बाबर हयात, आफताब हुसैन, अतीक इकबाल, एजाज खान, एहसान खान, स्कॉट मक्केचिने, गजनफर मोहम्मद, यास्मीन मुर्तजा, धनंजय राओ, वाजिद शाह, आयुष शुक्ल, अहन त्रिवेदी, मोहम्मद वहीद।