10:22 PM (IST) Aug 27
श्रीलंका की शानदार जीत

एशिया कप के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने श्रीलंका को चारों खाने चित कर दिया और शानदार जीत दर्ज की है। पहले गेंदबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 105 रन पर ऑलआउट कर दिया। फिर यह मुकाबल 1 विकेट खोकर जीत लिया। अफगानिस्तान ने 10.4 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर 106 रन बनाए और मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया। 

10:03 PM (IST) Aug 27
अफगानिस्तान का ऑलराउंड प्रदर्शन

एशिया कप के पहले मैच में अफगानिस्तान पूरी तरह से मैच पर पकड़ बनाए हुए है। अफगानिस्तान ने पहले श्रीलंका को 105 रन पर रोका फिर बिना विकेट खोए 79 रन बना डाले। यह रन सिर्फ 7 ओवरो में आए हैं।

09:55 PM (IST) Aug 27
अफगानिस्तान ने बिना विकेट खोए बनाए 50 रन

श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान हावी है। अफगान खिलाड़ियों ने 4.3 ओपर में 57 रन बना लिए हैं।

09:46 PM (IST) Aug 27
अफगानिस्तान की तेज शुरूआत

एशिया कप के पहले मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 105 रन बनाए हैं। जवाब में उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 2.2 ओवर में बिना विकेट खोए 19 रन बना लिए हैं। अफगानिस्तान ने पहले ही ओवर में 11 रन बनाकर अपने इरादे जता दिए हैं कि वे मैच 10 ओवर में जीतने की कोशिश करेंगे।

09:29 PM (IST) Aug 27
अफगानिस्तान ने श्रीलंका को समेटा

एशिया कप 2022 के पहले मुकाबले में श्रीलंका की हालत खराब हो गई है। इस साल 3 में से 2 सीरीज जीत चुके अफगानों ने श्रीलंका को सिर्फ 105 रनों पर समेट दिया। अफगान फास्ट बॉलर फजलहक फारूखी के डबल अटैक के बाद श्रीलंकाई बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते गए। अंत में पूरी श्रीलंकाई टीम बमुश्किल से 100 रनों का आंकड़ा पार कर पाई। जब टीम ऑलआउट हुई को श्रीलंका का स्कोर मात्र 105 रन था जबकि मैच की 2 गेंदें शेष थीं। श्रीलंका का स्कोर 19.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 104 रन रहा। 

09:20 PM (IST) Aug 27
एशिया कप में नर्वस नाइंटीन

एशिया कप 2022 के पहले मैच में श्रीलंका का स्कोर 99 रन पर 9 विकेट है। 99 क्रिकेट की दुनिया का बहुत रोमांचक वर्ड है। ओवर की संख्या 18 है यानी वह भी 9 से डिवाइडेड है। यानि एशिया कप में कुछ अप्रत्याशित होने वाला है। संभवतः श्रीलंका सवा सौ रनों तक सिमट जाएगा।

09:05 PM (IST) Aug 27
फजलहक फारुखी के दोहरे से नहीं उबर पाई श्रीलंका

एशिया कप 2022 के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को घुटनों के बल ला दिया है। ताजा समाचार मिलने तक श्रीलंका ने अपने 9 विकेट सिर्फ 75 रनों पर खो दिए हैं। अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूखी लगातार 2 विकेट लेक श्रीलकंका को बैकफुट पर धकेल दिया जिससे टीम अंत तक नहीं उबर पाई।

08:40 PM (IST) Aug 27
10 ओवर में 64 रन 5 विकेट

एशिया कप के पहले मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और श्रीलंका की टीम पूरी तरह से बैकफुट पर आ गई है। अभी तक श्रीलंका ने 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 65 रन बना लिए हैं।

08:26 PM (IST) Aug 27
श्रीलंका ने 54 रन पर 4 विकेट खोए

श्रीलंका की क्रिकेट टीम औंधे मुंह गिरती नजर आ रही है। एशिया कप के पहले मुकाबले में श्रीलंका की टीम के 4 विकेट गिर चुके हैं जबकि अभी उनके खाते में सिर्फ 54 रन ही जुड़े हैं। 

07:53 PM (IST) Aug 27
श्रीलंका की खराब शुरूआत, 1 ओवर में दो विकेट गिरे

एशिया कप के पहले मुकाबले में श्रीलंका की खराब शुरूआत हुई है और टीम ने एक ही ओवर में 2 विकेट खो दिए हैं। श्रीलंका की टीम ने एक ओवर 3 रन पर 2 विकेट गिर चुके हैं।

07:50 PM (IST) Aug 27
यह है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका की यह है प्लेइंग इलेवन
दनुष्का गुणाथिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना। 

अफगानिस्तान की यह है प्लेइंग इलेवन
हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, करीम जनत, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी। 

07:46 PM (IST) Aug 27
अफगानिस्तान ने टॉस जीता पहले गेंदबाजी

एशिया कप में अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका का मुकाबला जारी है। अफगानिस्तान ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।