सार

एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में बुधवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला गया। जिसमें अफगानिस्तान को 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद अफगानिस्तान के फैन रोष में आ गए और उन्होंने पाकिस्तानियों के ऊपर अपना गुस्सा जाहिर किया।
 

स्पोर्ट्स डेस्क: क्रिकेट के दौरान कई बार ऐसा होता है कि जिस टीम को हम सपोर्ट कर रहे हैं उसके हारने के बाद दर्शकों में बैठे लोगों को गुस्सा आ जाता है। कुछ ऐसा ही एशिया कप (Asia Cup 2022) के सुपर 4 मुकाबले में बुधवार को नजर आया, जहां पाकिस्तान और अफगानिस्तान (Pakistan vs Afghanistan) के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की और वहीं अफगानिस्तान ने आखिरी ओवर तक मैच पर कब्जा जमाए रखा, लेकिन आखिर ओवर में 2 छक्के की मदद से पाकिस्तान ने 1 विकेट से अफगानिस्तान को हराया। इसके बाद स्टैंड्स में मौजूद अफगानिस्तान के फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने पाकिस्तान के दर्शकों पर कुर्सियां फेंकने शुरू कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए आपको भी दिखाते हैं कि किस तरह से अफगानिस्तान के फैंस गुस्से में आ गए...

अफगानिस्तान की हार पर भड़के फैंस
बुधवार 7 सितंबर को अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच के दौरान का एक वीडियो ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक तरफ तो पाकिस्तानी दर्शक जीत के बाद काफी खुश नजर आ रहे हैं, तो दूसरी तरफ अफगानिस्तान के फैन हार से भड़क गए और शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में कुर्सियां तोड़ना शुरू कर दी। कुर्सियों को उखाड़ कर उन्होंने पाकिस्तानी फैंस के ऊपर फेंका। अफगानिस्तानियों के उपद्रव करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें इन लोगों के हाथ में अफगानिस्तान का झंडा नजर आ रहा है और उन्होंने अपनी ही देश की जर्सी पहनी हुई है। 

नेटीजंस ने जाहिर किया गुस्सा 
क्रिकेट एक स्पोर्ट्स मैन गेम है। जिसमें किसी की हार और किसी की जीत होती है। लेकिन हमेशा हमें स्पोर्ट्समैन स्पिरिट दिखानी चाहिए। लेकिन कई बार दर्शकों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। इसकी बानगी बुधवार को भी नजर आई। इसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स खासे भड़क गए और उन्होंने अफगानिस्तान के फैंस को खूब भला बुरा कहा। एक पाकिस्तानी यूजर ने लिखा कि यह गंभीर मुद्दा है। इनको अफगानिस्तानी बच्चों को अच्छा व्यवहार सीखने की जरूरत है। यह इंटरनेशनल मैच है ना कि कोई गली क्रिकेट...

ऐसा रहा मैच का हाल 
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेले गए सुपर रोमांचक मैच में पहले अफगानिस्तान ने बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम लगभग इस मैच को गवा चुकी थी, क्योंकि 19वें ओवर तक पाकिस्तान ने 118 रन बनाए थे और ओउसे जीत के लिए 6 बॉल पर 11 रन चाहिए थे। लेकिन अंतिम ओवर में फजहलक फारूकी की 2 गेंद पर पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम ने 2 छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई। इसके साथ ही अफगानिस्तान का फाइनल में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो गया। वहीं अफगानिस्तान की हार के बाद भारत भी फाइनल से बाहर हो गया है।

यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने बताया बड़े टूर्नामेंट में क्यों हार जाती है टीम, भारत-पाकिस्तान के फाइनल का क्या होगा?

Asia Cup 2022: नसीम शाह के दो छक्कों ने कुचली भारत की उम्मीदें, पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 1 विकेट से हराया