सार
BCCI ने 2021-22 का घरेलू कैलेंडर घोषित कर दिया है। रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) अगले साल 5 जनवरी से शुरू होगा। वहीं, 20 सितंबर से घरेलू टूर्नामेंट शुरू हो जाएंगे।
स्पोर्ट्स डेस्क : BCCI ने भारत में घरेलू क्रिकेट के लिए एक नया शेड्यूल जारी किया है। जिसमें 5 जनवरी से 20 मार्च तक रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट 2021-22 का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि, COVID-19 के कारण पिछले साल रणजी ट्रॉफी आयोजित नहीं की गई थी। बीसीसीआई के घरेलू कैलेंडर वापस आ गया है, जिसमें सीनियर पुरुष क्रिकेट 27 अक्टूबर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी खेली जाएगी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने फैसला किया है कि आगामी घरेलू सत्र के लिए प्रत्येक टीम में अधिकतम 30 सदस्य हो सकते हैं जिसमें न्यूनतम 20 खिलाड़ी शामिल हों। वहीं, सहायक कर्मचारियों की संख्या कुल 10 हो। सीनियर पुरुष टूर्नामेंट (रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी) के लिए, 38 टीमों को 6 ग्रुप में बांटा जाएगा।
इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी 1 से 29 दिसंबर तक खेली जाएगी, जबकि सीनियर महिलाएं अपना पहला टूर्नामेंट - नेशनल वनडे - 20 अक्टूबर से 20 नवंबर तक खेलेंगी।
सीजन की शुरुआत महिला और पुरुष अंडर-19 वनडे (वीनू मांकड़ ट्रॉफी) के साथ 20 सितंबर से होगी और इसके बाद महिला और पुरुष दोनों के लिए अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी क्रमश: 25 और 26 अक्टूबर से शुरू होगी।
अंडर-25 वनडे नौ नवंबर से 10 दिसंबर तक खेले जाएंगे जबकि सीके नायडू ट्रॉफी (पिछले साल के अंडर-23 से अंडर-25 भी) 6 जनवरी से शुरू होगी।
ये भी पढ़ें- Hardik Pandya के भइया-भाभी का ये अंदाज देख कायल हो जाएंगे आप, इस तरह एक-दूसरे पर लुटाया प्यार
IPL2021 के लिए इस दिन दुबई रवाना होगी Delhi Capitals, कप्तानी को लेकर टीम में बड़ी समस्या
इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद पत्नी संग इस तरह सेलीब्रेट करने पहुंचे कप्तान Virat Kohli, फोटो वायरल