सार
पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया पर एक बार फिर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे हैं। ये आरोप किसी विपक्षी खिलाड़ी ने नहीं बल्कि उनके साथी खिलाड़ी फैजल इकबाल ने ही लगाए हैं, जिसके जवाब में दानिश ने कहा कि उन्होंने कभी भी पैसे के लिए अपने देश को नहीं बेचा है।
नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया पर एक बार फिर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे हैं। ये आरोप किसी विपक्षी खिलाड़ी ने नहीं बल्कि उनके साथी खिलाड़ी फैजल इकबाल ने ही लगाए हैं, जिसके जवाब में दानिश ने कहा कि उन्होंने कभी भी पैसे के लिए अपने देश को नहीं बेचा है। उन्हें एक पाकिस्तानी होने पर गर्व है। दानिश और फैजल के बीच यह ट्विटर वॉर एक पोस्ट से शुरू हुई थी, जिसमें लारा के खिलाफ दानिश को रन लुटाते हुए दिखाया गया था। इसके बाद ही फैजल ने उन्हें ट्रलो किया और जवाब मिलने पर उन्हें फिक्सर तक कह डाला।
यह पूरा विवाद रॉब मूडी नाम के एक अकाउंट के पोस्ट से शुरू हुआ, जिसमें यह वीडियो शेयर करके दानिश को ट्रोल किया गया था। वीडियो में दिख रहा है कि दानिश ने पहले लारा को जाकर कुछ शब्द कहे और फिर अगली 3 गेंदों में लारा ने लगातार 3 छक्के जड़ दिए। चौथी गेंद पर भी उन्होंने एक चौका लगाया और दानिश की बोलती बंद कर दी। इस पेज ने कहा कि यह क्रिकेट इतिहास की सबसे नाकामयाब स्लेजिंग में से एक थी। इस पर फैजल ने कहा कि मैं उस मैच में 12वां खिलाड़ी था और मुझे सब कुछ याद है। दानिश ने बहुत ही घटिया स्लेजिंग की और बाद में वह खुद ही डर गए थे।
तुम अपने आंकड़े देखो-दानिश कनेरिया
दानिश कनेरिया ने फैजल को जवाब देते हुए कहा कि आप पहले जाकर अपने आंकड़े देखिए। साथ ही उन मैचों के बारे में भी बताएं जो मैने पाकिस्तान को जिताए हैं। हालांकि, लारा एक महान क्रिकेटर थे और मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं। इसके बाद फैजल ने दानिश के लिए लिखा "एक फिक्सर और झूठे से बेहतर हूं, जिसने लालच में आकर अपनी आत्मा बेंच दी और अब धर्म का कार्ड खेलकर सहानुभूति बटोरना चाह रहा है। मैने गर्व के साथ पाकिस्तान की जर्सी पहनी और मुझे अपने आंकड़ों पर गर्व है। कम से कम वो साफ हैं।"
फैजल के आरोपों के जवाब में दानिश ने लिखा "मैने पैसे के लिए कभी अपने देश को नहीं बेचा। मुझे पाकिस्तानी होने पर गर्व है। कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने पैसे के लिए देश को बेचा फिर भी वो पाकिस्तान की टीम में हैं। क्या आप उनके बारे में बात करेंगे और सभी को पता है आपने किस तरह क्रिकेट खेली थी।"
यह कोई पहला मौका नहीं था, जब दानिश कनेरिया को इस तरह से ट्रोल किया गया हो। इससे पहले भी उनके साथ ऐसा होता रहा है। कुछ दिन पहले शोएब अख्तर ने कहा था कि पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में भी उनके साथ भेदभाव होता था और कई खिलाड़ियों ने इस बात में अपनी सहमति जताई थी, जबकि बाद में ये खिलाड़ी अपनी बात से पलट गए और शोएब इस मामले में अकेले पड़ गए थे।