सार
भारत के स्टार क्रिकेटर दिनेश कार्तिक का मानना है कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में नंबर 1 बल्लेबाज बन सकते हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन में अपनी धुआंधार पारियों के चलते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) सुर्खियों में बने हुए हैं और लगभग 3 साल के बाद उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने का मौका भी मिला है। लेकिन यह खिलाड़ी अब अपने बयान को लेकर चर्चा में है। हाल ही में एक शो के दौरान दिनेश कार्तिक ने कुछ ऐसा कह दिया जिससे सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। यहां तक कि यूजर्स उन्हें पाकिस्तान की नागरिकता लेने की सलाह भी दे रहे हैं। दरअसल, दिनेश कार्तिक ने कहा कि पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में नंबर वन खिलाड़ी बन सकते हैं। उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। आइए आपको बताते हैं कि दिनेश कार्तिक ने बाबर के बारे में क्या कहा और उन्हें किस तरह से ट्रोल किया जा रहा है।
आजम को लेकर दिनेश की भविष्यवाणी
दिनेश कार्तिक ने हाल ही में आईसीसी रिव्यू के एक एपिसोड में भविष्यवाणी की कि पाकिस्तान का बल्लेबाज इतिहास रच सकता है और क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टॉप रैंकिंग हासिल कर सकता है। इस शो के दौरान कार्तिक ने स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन से कहा कि, "सौ प्रतिशत (वह (बाबर आजम) इसे हासिल करने में सक्षम है)। वह एक उम्दा खिलाड़ी है जो अपनी बल्लेबाजी के चरम पर है। उन्होंने कहा, "वह खेल के तीनों फॉर्मेट में शानदार रहे हैं और उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। दिनेश ने कहा कि "मैं उसे शुभकामनाएं देता हूं और सोचता हूं कि उसके पास क्षमता है।"
बुरी तरह से ट्रोल हुए दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक ने जैसे ही बाबर आजम को लेकर यह बयान दिया उसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स को उनका यह बयान इतना नागवार गुजरा कि उन्हें जमकर ट्रोल किया जाने लगा। यहां तक की कुछ यूजर्स ने तो उनकी भारतीय नागरिकता रद्द करने की मांग भी कर दी। तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'अब आप अंडरग्राउंड होने की तैयारी कर लीजिए।' बता दें कि इस शो को जसप्रीत बुमराह की पत्नी और मशहूर स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन होस्ट कर रही थी। इस दौरान जब उनसे बाबर आजम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में नंबर वन खिलाड़ी बनने के काबिल है।
बाबर आजम का क्रिकेट करियर
बता दें कि पाकिस्तानी खिलाड़ी बाबर आजम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अबतक कुल 40 टेस्ट, 86 वनडे और 74 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें टेस्ट में उनके नाम 2851, वनडे में 4261 और टी-20 मैच में 2686 रन है। बता दें कि इसी साल बाबर आजम ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में रोहित शर्मा को पीछे छोड़कर 5वां स्थान हासिल किया था। वहीं रोहित शर्मा इस लिस्ट में 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं। टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन नंबर वन खिलाड़ी हैं। उसके बाद इंग्लैंड के जो रूट दूसरे, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ तीसरे, न्यूजीलैंड के केन विलियमसन चौथे नंबर पर है। इस लिस्ट में विराट कोहली नवें और ऋषभ पंत दसवें नंबर पर हैं।
ये भी देखें : 7 PHOTOS में देखें बिना मेकअप किस तरह दिखती हैं हार्दिक पंड्या से लेकर रोहित शर्मा तक की वाइफ
अनुष्का शर्मा से लेकर कैंडिस वॉर्नर तक ये है IPL के 10 स्टार्स क्रिकेटर्स की सुपर हॉट वाइफ