सार

कोरोना वायरस के चलते सभी खिलाड़ी अपने घरों के अंदर कैद हैं और सोशल मीडिया के जरिए अपने दोस्तों से बातचीत कर रहे हैं। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत ने भी हेलो एप के जरिए लाइव चैट की और अपनी जिंदगी से जुड़े कई सीक्रिट फैंस के साथ साझा किए। उन्होंने 2011 वर्ल्डकप से लेकर 2007 T-20 वर्ल्डकप तक हर मुद्दे पर बात की। इस दौरान फैंस को कई नई बातें भी पता चली। 

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के चलते सभी खिलाड़ी अपने घरों के अंदर कैद हैं और सोशल मीडिया के जरिए अपने दोस्तों से बातचीत कर रहे हैं। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत ने भी हेलो एप के जरिए लाइव चैट की और अपनी जिंदगी से जुड़े कई सीक्रिट फैंस के साथ साझा किए। उन्होंने 2011 वर्ल्डकप से लेकर 2007 T-20 वर्ल्डकप तक हर मुद्दे पर बात की। इस दौरान फैंस को कई नई बातें भी पता चली। उन्होंने पाकिस्तान के साथ वनडे सीरीज के सवाल पर कहा कि दोनों देशों के रिश्ते फिलहाल ठीक नहीं हैं और खिलाड़ियों की जान जोखिम में नहीं डाली जा सकती। यह सीरीज नहीं होनी चाहिए। 

2011 वर्ल्डकप फाइनल का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि वो थोड़े नर्वस थे, पर युवराज और सचिन ने उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने आगे बताया कि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी किसी भी सूरत पर यह मैच जीतना चाहते थे। पूरी टीम सचिन के लिए यह करना चाहती है और अंत में भारत ने यह कर दिखाया। सभी खिलाड़ियों के लिए यह बेहद खास लम्हा था। बाद में श्रीसंत के लिए यह आखिरी मैच साबित हुआ। 

कोहली और बुमराह शानदार खिलाड़ी 
श्रीसंत ने इस दौरान कई सवालों के जवाब भी दिए और कोहली को सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बताया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बुमराह मौजूदा समय में सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं। 2011 वर्ल्डकप हो या 2007 का T-20 वर्ल्डकप दोनों टूर्नामेंट के फाइनल मैचों में श्रीसंत भारतीय टीम के लिए खेले थे। इस पर उन्होंने कहा कि उन्हें 2011 वर्ल्डकप ज्यादा बड़ी उपलब्धि लगती है और वो पल उनके लिए हमेशा खास रहेंगे। पसंदीदा कप्तान के सवाल पर उन्होंने कपिलदेव का नाम लिया। हालांकि श्रीसंत उनकी कप्तानी में कभी भी नहीं खेले हैं। 

डांस के साथ वर्कआउट है पसंद 
बातचीत के दौरान श्रीसंत ने बताया कि उन्हें डांस के साथ वर्कआउट करना पसंद है, जबकि पाकिस्तान के साथ वनडे सीरीज पर उन्होंने अपनी सहमति नहीं जताई। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के रिश्ते फिलहाल ठीक नहीं हैं और खिलाड़ियों की जान जोखिम में नहीं डाली जा सकती। यह सीरीज नहीं होनी चाहिए। लोगों का स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि IPL में उन्हें मुबई के साथ खेलकर सबसे ज्यादा मजा आया था। जिंदगी के प्रति नजरिए को लेकर उन्होंने कहा कि चाहे हालात कितने भी बुरे हों, हमें हर हाल में आगे देखना चाहिए और हर घटना से सकारात्मक चीजें लेकर आगे बढ़ना चाहिए। 

लॉकडाउन में भी फिटनेस पर फोकस 
इस चैट के दौरान उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के कारण वो भी अफने परिवार के साथ घर के अंदर कैद हैं और अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं। उनकी पत्नी और बच्चे भी फिटनेस का ध्यान रखते हैं। अपनी लव लाइप को लेकर उन्होंने बताया कि भुवनेश्वरी को देखते ही उन्हें प्यार हो गया था और आगे चलकर उन्होंने उनसे शादी भी की।