सार

रविवार 27 जून को भारत और इंग्लैंड की महिलाओं के बीच पहला वनडे मैच खेला जाएगा। इस मैच में शेफाली वर्मा अपना वनडे डेब्यू करेंगी। हाल ही में उन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू मैच में 96 रनों की पारी खेली थी।
 

स्पोर्ट्स डेस्क : पूरी दुनिया में भारतीय क्रिकेट ने एक अलग मुकाम हासिल किया है। पिछले कुछ सालों में पुरुष और महिला क्रिकेट में भारत को कई अनमोल रत्न मिले हैं, जिन्होंने ने केवल अपना बल्कि देश का मान भी बढ़ाया है। उन्हीं में ये एक हैं, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की 17 साल की खिलाड़ी शेफाली वर्मा (shafali verma)। जिन्होंने हाल ही में भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया था और पहले ही टेस्ट मैच में अंग्रेजों को धूल चटा दी। हालांकि, वह महज चार रन से शतक से दूर रह गईं। अब ये धुआंधार खिलाड़ी वनडे में डेब्यू के लिए तैयार हैं। रविवार 27 जून को इंग्लैंड के साथ होने वाले वनडे मैच (INDW vs ENGW) में शेफाली अपना पहला इंटरनेशनल वनडे मैच खेलेंगी।

टेस्ट में शेफाली की शानदार डेब्यू
भारत और इंग्लैंड महिला क्रिकेट के बीच हुए एकमात्र टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन कर मैच को ड्रॉ करवाया। इस मैच में जहां भारत की ओर से ओपनिंग करने वाली स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ शतकीय पार्टनरशिप खेली है, तो वहीं डेब्यू मैच में 96 रन बनाने के साथ युवा क्रिकेटर शेफाली वर्मा भारत की ओर से सबसे कम उम्र में टेस्ट अर्धशतक लगाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। उन्होंने 152 गेंद में 13 चौकों और दो छक्कों से 96 रन बनाए थे। 

27 जून से वनडे का आगाज
रविवार को भारतीय महिला टीम वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच खेलने वाली है। इस मैच में भारत की ओर से 17 साल की युवा खिलाड़ी शेफाली वर्मा डेब्यू करने वाली हैं। ऐसे में टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद वह वनडे सीरीज में शानदार आगाज करना चाहेंगी। 

ऐसा रहा शेफाली का अबतक का करियर
24 सितंबर 2019 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए डेब्यू करने वाली शेफाली सबसे कम उम्र की महिला रही हैं। उन्होंने कम उम्र में डेब्यू करके मास्टर-ब्लास्टर सचिन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। शेफाली वर्मा के अबतक के क्रिकेट करियर की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 22 टी20 मैचों में 617 रन बनाए है। जिसमें 3 हॉफ सेंचुरी भी शामिल है। उनका बेस्ट स्कोर 73 रन था। वहीं, एकमात्र टेस्ट मैच में उनके नाम 96 रन दर्ज है।

INDW vs ENGW टीमें
भारत
- मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, पूनम राउत, हरमनप्रीत कौर (उप कप्तान), दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, जेमिमा रोड्रिग्स, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, एकता बिष्ट, राधा यादव, पूनम यादव, प्रिया पूनिया, इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर)।

इंग्लैंड- हीथर नाइट (कप्तान), टैमी ब्यूमोंट, केट क्रॉस, नैट स्किवर, सोफिया डंकले, लॉरेन विनफील्ड-हिल, आन्या श्रबसोल, कैथरीन ब्रंट, सोफी एक्लेस्टोन, एमी जोन्स (विकेटकीपर), फ्रेया डेविस, टैश फारंट, सारा ग्लेन, मैडी विलियर्स, फ्रैन विल्सन, एमिली अर्लोट।

ये भी पढ़ें- WTC Finals में मिली हार के बाद UK में बीवी-बच्ची संग मस्ती करते नजर आएं हिटमैन शर्मा, फोटो वायरल

ISSF World Cup: सौरभ और मनु भाकर ने जीता सिल्वर मेडल, भारत के खाते में अब तक 3 पदक