सार

फीफा वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में पुर्तगाल को मोरक्को से हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो काफी भावुक हो गए और सोशल मीडिया पर उनके लिए कई लोगों ने पोस्ट शेयर की। इस बीच हाल ही में विराट कोहली ने उनके लिए एक मैसेज शेयर किया।

स्पोर्ट्स डेस्क : जिस तरह से क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli) का डंका बजता है, उसी तरह से फुटबॉल में क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की बराबरी कोई नहीं कर सकता। भले ही शनिवार को फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में उनकी टीम को मोरक्को से हार का सामना करना पड़ा और वह इस सीरीज से बाहर हो गए। लेकिन क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नाम और उनके रिकॉर्ड उनसे कोई नहीं छीन सकता है। कहा जा रहा है कि यह उनका अंतिम फीफा वर्ल्ड कप हो सकता है। इससे पहले वह 4 फीफा वर्ल्ड कप और खेल चुके हैं और 2 बार अपनी टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाया, लेकिन एक भी बार फीफा की ट्रॉफी उनके हाथ नहीं लगी। ऐसे में फैंस के साथ ही विराट कोहली भी बहुत उदास है।

क्रिकेट के GOAT का फुटबॉल के GOAT को सलाम 
वैसे तो विराट कोहली अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खूब एक्टिव रहते हैं और अक्सर कोई ना कोई पोस्ट शेयर करते रहते हैं। लेकिन सोमवार की सुबह उन्होंने जो पोस्ट शेयर किया वह तेजी से वायरल हो रहा है। 1 घंटे के अंदर ही 13 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। दरअसल, यह पोस्ट किसी और के लिए नहीं बल्कि फुटबॉल के महान खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए है। विराट कोहली ने रोनाल्डो की फोटो शेयर कर लिखा कि- "आपने इस खेल में और दुनिया भर के खेल प्रशंसकों के लिए जो कुछ भी किया है, उससे कोई ट्रॉफी या कोई खिताब कुछ भी कम नहीं कर सकता है। कोई भी टाइटल यह नहीं बता सकता कि आपने लोगों पर क्या प्रभाव डाला है और जब हम आपको खेलते हुए देखते हैं तो मैं और दुनिया भर के कई लोग क्या महसूस करते हैं। वह भगवान की ओर से एक उपहार है। एक ऐसे व्यक्ति के लिए एक वास्तविक आशीर्वाद जो हर बार अपने दिल से खेलता है और किसी भी खिलाड़ी के लिए कड़ी मेहनत और समर्पण और सच्ची प्रेरणा का प्रतीक है। आप मेरे लिए हमेशा से महान हैं।"

View post on Instagram
 

बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान विराट कोहली से उनके फेवरेट स्पोर्ट्समैन के बारे में पूछा गया था, तो उन्होंने रोनाल्डो का नाम लिया था। उन्होंने कहा था कि इतने दशकों से खेल में नंबर वन पर बने रहना कोई छोटी बात नहीं है। मैं उनके काम, उनकी डेडिकेशन, उनकी मेहनत और उनके जज्बे को सलाम करता हूं और उनसे इंस्पायर होता हूं।

शनिवार को फीफा वर्ल्ड कप 2022 में मोरक्को और पुर्तगाल के बीच हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले की बात की जाए तो फर्स्ट हाफ में क्रिस्टियानो रोनाल्डो को प्लेइंग 11 से बाहर रखा था और वह बेंच पर बैठे हुए थे। ऐसे में फर्स्ट हाफ में मोरक्को के खिलाड़ी एन नेसरी ने 42वें मिनट पर एक हैडर मार कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई और अंत तक यह बढ़त कायम रही। रोनाल्डो 51वें मिनट पर आए लेकिन कोई भी गोल नहीं कर पाए। इसके साथ ही मोरक्को ने पुर्तगाल को 1-0 से हराकर फीफा वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया। वहीं, रोनाल्डो का एक दफा और फीफा वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी अधूरा रह गया। कहा जा रहा है कि 37 साल के रोनाल्डो का यह आखिरी फीफा वर्ल्ड कप हो सकता है।

यह भी पढ़ें: 7 महीने की छोटी सी बेटी अपने पापा रोनाल्डो को इस तरह चीयर करती आई नजर, मॉम जॉर्जिया ने शेयर की फोटो

FIFA World Cup 2022: रोनाल्डो को रोता देख फैंस का दिल पसीजा, इस तरह सोशल मीडिया पर उमड़ा गम का सैलाब